कान्स रेड कारपेट पर दिखा ‘गुत्थी’ का जलवा !

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपनी एक ऐसी मजेदार फोटो शेयर की है, जिसे देख कर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

Janbhawana Times

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपनी एक ऐसी मजेदार फोटो शेयर की है, जिसे देख कर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल सुनील ग्रोवर ने जो फोटो पोस्ट किया है, उसमें वो कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आ रहे हैं।

फोटो में सुनील अपने फेमस किरदार गुत्थी के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। कॉमेडियन और एक्टर व्हाइट लॉन्ग गाउन में हैं, जिस पर पर्पल कलर की बो बनी हुई है। इस ड्रेस संग उन्होंने गुत्थी वाली दो चोटियां भी बनाई हैं, जिसे रेड रिबन से डेकोरेट किया है।

इस खास लुक में फोटो शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर गुत्थी के खास एक्सप्रेशंस देते हुए भी देखे जा सकते हैं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'French Riviera'।

बता दें कि ये एक मॉर्फ फोटो है। इस फोटो को एडिट करके बनाया गया है। लेकिन तस्वीर देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है कि इसे एडिट किया गया है। लेकिन फिर भी गुत्थी के फैंस इस फोटो पर अपना पूरा प्यार लूटा रहे हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag