score Card

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी पति वीर साहू संग हुईं बेहद रोमांटिक

हरियाणवी एक्ट्रेस और डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी आज एक बड़ा नाम हैं। सपना एक्टिंग के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

मुंबई, 06 मई (वेब वार्ता)। हरियाणवी एक्ट्रेस और डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी आज एक बड़ा नाम हैं। सपना एक्टिंग के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन सपना की तस्वीरें और रील्स इंटरनेट पर तहलका मचाते हैं। उनके गानें ही नहीं बल्कि उनकी तस्वीरें और रील्स भी इंटरनेअ पर आते ही वायरल हो जाते हैं। इसी बीच सपना का एक लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पहली बार अपने पति वीर साहू रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं।

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति वीर साहू संग रोमांटिक मूड में दिख रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना अपने पति वीर साहू संग सन सेट खूबसूरत पल का आनंद ले रही हैं। वीडियो में सपना अपने पति को काफी रोमांटिक अंदाज में गले लगाते और फिर किस का पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान सपना ऑरेंज हाईनेक टीशर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं तो वहीं वीर ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। वीडियो के आस पास का पहाड़ी नजारा इस पर को और भी रोमांटिक बना रहा है। कपल के इस रोमांटिक वीडियो देखने के बाद उनके चाहने वालों ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है। वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा- 'दिल की धड़कन'।

सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों एंड टीवी के एक क्राइम शो 'मौका-ए-वारदात'में रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ शो को होस्ट करती हुई भी नज़र आ रही हैं। इसके अलावा सपना ने हरियाणवी इंडस्ट्री के साथ, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड में 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' फिल्म से डेब्यू किया था। बता दें कि सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का हिस्सा रह चुकी हैं।

calender
06 May 2022, 05:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag