score Card

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता का निधन, पत्नी ने कहा "हमारा दिल टूट गया है..."

हॉलीवुड (Hollywood) के लोकप्रिय अभिनेता (Actor) पॉल सोरविनो (Paul Sorvino) का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे। पॉल को गैंगस्टर के जीवन पर आधारित, निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेस की फिल्म 'गुडफेलस' में उनके यादगार किरदार के लिए जाना जाता है। उनकी बेटी मीरा सोरविनो (Mira Sorvino) भी एक बेहतरीन अदाकारा हैं जिन्हें प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

हॉलीवुड (Hollywood) के लोकप्रिय अभिनेता (Actor) पॉल सोरविनो (Paul Sorvino) का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे। पॉल को गैंगस्टर के जीवन पर आधारित, निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेस की फिल्म 'गुडफेलस' में उनके यादगार किरदार के लिए जाना जाता है। उनकी बेटी मीरा सोरविनो (Mira Sorvino) भी एक बेहतरीन अदाकारा हैं जिन्हें प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

मीडिया खबर के मुताबिक पॉल सोरविनो ने सोमवार को अंतिम सांस ली। वह वृद्धावस्था के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित थे।

पॉल सोरविनो की पत्नी डी डी ने कहा, ‘‘हमारा दिल टूट गया है, कोई दूसरा पॉल सोरविनो कभी नहीं होगा। वह मेरे जीवन का प्यार थे और स्क्रीन तथा मंच पर अब तक के सबसे महान कलाकारों में से एक थे।’’

पॉल की बेटी मीरा सोरविनो ने भी ट्वीट कर अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह सबसे अद्भुत पिता थे और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूँ। 

calender
26 July 2022, 05:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag