करवा चौथ पर अपने खास लुक से कैटरीना ने जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने एक्टर विक्की कौशल संग इसी साल शादी की थी। जिसके बाद इस बार कैटरीना का पहला करवा चौथ था और एक्ट्रेस ने इस करवा चौथ को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने एक्टर विक्की कौशल संग 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। जिसके बाद इस बार कैटरीना का यह पहला करवा चौथ था और एक्ट्रेस ने इस करवा चौथ को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। करवा चौथ पर कैटरीना बिल्कुल देसी बहू के लुक में दिखाई दी। लाल रंग की साड़ी पहनकर मांग में सिंदूर भरके कैटरीना ने फैंस का दिल जीता। पति विक्की कौशल और परिवार के साथ कैटरीना उनके रंग में रंगी दिखी।

विक्की-कैट दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। कैट के इस लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफे हो रही है। इस सिंपल लुक के साथ कैट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कैट ने लंबी सुर्ख मांग भरकर फैंस का ध्यान केंद्रित किया। वैसे तो कैट वेस्टर्न लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती है लेकिन करवा चौथ पर अपने ड्रेडिशनल लुक से उन्होंने खूब सुर्खियां बटौरी है।

 

ज्यादातर एक्ट्रेसेस छोटी सी मांग भरे दिखती है लेकिन कैटरीना ने इतनी लंबी मांग भरकर सबकों हैरान कर दिया। कैटरीना के इस सिंपल लुक को देखर फैंस बोल रहे है देसी बहू। विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रही है। कैटरीना ने इस मौके पर पिंक साड़ी पहनी और वे इस पिंक साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए कैटरीना मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और कान में बड़े-बड़े झुमके पहने। जिन्होंने कैट के लुक में और ज्यादा चारचांद लगा दिए।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag