Laal Singh Chaddha Vs Rakshabandhan: कैसी रहेगी इन दोनों फिल्मों की कमाई की शुरुआत?

आज के दिन दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म रिलीज होने जा रही है। आमिर खान, करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) आज रिलीज हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सिंह चड्ढा' की कड़ी टक्कर अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर स्टारर 'रक्षा बंधन' (Rakshabandhan) से होगी। दोनों फिल्म को लेकर फैंस उत्साहित है। इन दोनों फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियों में बानी हुई है।

Janbhawana Times

Laal Singh Chaddha Vs Rakshabandhan Box Office Collection: आज के दिन दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म रिलीज होने जा रही है। आमिर खान, करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) आज रिलीज हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सिंह चड्ढा' की कड़ी टक्कर अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर स्टारर 'रक्षा बंधन' (Rakshabandhan) से होगी। दोनों फिल्म को लेकर फैंस उत्साहित है। इन दोनों फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है।

इसके साथ फैंस के लिए यह तय करना काफी मुश्किल हो गया है की उनको कौन सी फिल्म देखनी चाहिए। और कौन सी नहीं। दोनों फिल्म काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है। एक तरफ आमिर खान का लंबे समय से चला रहा प्रोजेक्ट है। जिसके लिए आमिर और करीना ने खूब मेहनत की है और दूसरी तरफ अपनी बहनों के साथ नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार, अपनी फिल्म 'रक्षाबंधन' लेकर इन दोनों फिल्म में कांटे की टक्कर है और अब ये देखना होगा कि कोन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा लुभा पाती है।

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल के अनुसार ये आमिर खान की फिल्म पहले दिन 12 -14 करोड़ रुपये कमा सकती है। बता दें कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 180 करोड़ रुपये लगा दिए है।

निर्माता आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। बता दें कि इसमें अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag