score Card

दिन ब दिन अधिक आकर्षक एवं बोल्ड हो रही हैं मौनी राय

दिल्ली। कभी छोटे स्क्रीन पर मेहनत से अपना कैरियर सवारने में जूझती मोनी राय आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं।

दिल्ली। कभी छोटे स्क्रीन पर मेहनत से अपना कैरियर सवारने में जूझती मोनी राय आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं। उन्होंने अपना कैरियर सवरने के लिए अथक प्रयास किया। साथ ही अपनी अदाकारी खूबसूरती स्टाइल और जबरदस्त फैशन सेंस के चलते वे तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ती हुई आज बॉलीवुड में एक सनसनी के रूप में अपना मुकाम बना चुकी है। सफलता के गलियारों में सफर करते समय उन्हें एक जीवन साथी की जरूरत महसूस हुई जिसके बाद उन्होंने सूरज नांबियार को अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया 22 जनवरी 2022 को उन्होंने शादी के पवित्र बंधन को अपना लिया लेकिन बड़ी बात यह है कि हीरोइन का जलवा आज भी बरकरार है।

mouni roy

अक्सर शादी के बाद अभिनेत्रियां कैरियर के ढ़लान की ओर चली जाती है लेकिन मोनी राय का जलवा है कि लगातार ग्लैमरस और हॉट नजर आ रही हैं। ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन मोनी राय का फैशन सेंस ड्रेस सिलेक्शन मेकअप हमेशा आला दर्जे का होता है ऊपर से उनकी कहर ढा की अदाएं उनके चाहने वालों को आनंदित कर देती हैं। कभी छोटे स्क्रीन पर नागिन की भूमिका में बलखाती मोनिका है आज बॉलीवुड के मेगास्टार के साथ भी काम कर चुकी हैं निश्चित रूप से श्रीमती राय अपने निजी एवं व्यवसाय को अलग-अलग रखती हैं यही उनकी सफलता की एक बड़ी कुंजी है।

calender
21 March 2022, 05:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag