score Card

‘120 बहादुर’फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज, मेजर शैतान सिंह के रोल में दिखे फरहान अख्तर

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1962 के सबसे ऐतिहासिक युद्ध की वीरगाथा अब बड़े पर्दे पर दिखेगी. '120 बहादुर' नाम की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. टीजर में जिस तरह से युद्ध के मैदान की गंभीरता, जवानों का जज्बा और देशभक्ति का जुनून दिखाया गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म '120 बहादुर' का धमाकेदार टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. पोस्टर से ही जिस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की चिंगारी जलाई थी, अब उसका टीजर आग बनकर सोशल मीडिया पर छा गया है.

जज्बात, स्केल और वीरता से भरपूर यह टीजर दर्शकों को 1962 के भारत-चीन युद्ध के उस ऐतिहासिक मोर्चे पर ले जाता है, जहां 120 भारतीय सैनिकों ने हजारों चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था. इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनकी पहली झलक ही इस बात की गवाही देती है कि यह फिल्म सिर्फ एक युद्ध गाथा नहीं, बल्कि एक राष्ट्रगाथा बनने जा रही है.

इमोशनल और इंस्पिरेशनल डायलॉग्स

टीजर की शुरुआत एक इमोशनल और इंस्पिरेशनल डायलॉग्स के साथ शुरू होती है. जिसमें कहते हुए सुना सकता है, 'हम पीछे नहीं हटेंगे!'. यही लाइन पूरे टीजर की आत्मा बन जाती है जो हर सीन में वीरता और आत्मबल की भावना को जीवंत कर देता है. यह लाइन न केवल सैनिकों के हौसले को दिखाती है, बल्कि दर्शकों के रोंगटे भी खड़े कर देती है.

फरहान अख्तर का शक्तिशाली रूप

फिल्म में फरहान अख्तर का मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में ट्रांसफॉर्मेशन बेहद प्रभावशाली है. गंभीर, सधा हुआ और शांत अंदाज में फरहान स्क्रीन पर छा जाते हैं. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा है,'फरहान अख्तर की दमदार वापसी को दर्शाते हुए, टीजर में उन्हें एक बिल्कुल अलग गंभीर, सधे हुए और दिल को छू लेने वाले अंदाज में दिखाया गया है.' उनका यह रूप उनके करियर के सबसे मजबूत किरदारों में से एक माना जा रहा है.

सच्ची घटना पर आधारित है '120 बहादुर'

यह फिल्म 1962 के रेजांग ला युद्ध पर आधारित है, जहां मात्र 120 भारतीय सैनिकों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हजारों चीनी सैनिकों के सामने डटकर मुकाबला किया था. यह कहानी केवल युद्ध की नहीं, बल्कि बलिदान और देशप्रेम की है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी.

हर फ्रेम में दिखी सच्चाई

'120 बहादुर' को लद्दाख, राजस्थान और मुंबई जैसे विविध लोकेशनों पर बड़े पैमाने पर शूट किया गया है. फिल्म का हर फ्रेम बर्फीली ज़मीन की सिहरन और रणभूमि की वीरता को पूरी सच्चाई के साथ दर्शाता है. निर्देशन की कमान संभाली है राजनीश 'रेज़ी' घोष ने, वहीं फिल्म को प्रोड्यूस किया है रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) ने, और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) भी इस सहयोग में शामिल हैं.

21 नवंबर 2025 को होगी रिलीज 

देशभक्ति और बलिदान की इस गाथा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए. ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता की कहानी लिखेगी, बल्कि भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाएगी.

calender
05 August 2025, 03:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag