score Card

विजय वर्मा की जिंदगी में आई 'दंगल गर्ल'? तमन्ना से ब्रेकअप के बाद वायरल हुआ नया वीडियो

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच विजय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों की नजदीकियां देख सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे हैं कि विजय की जिंदगी में नया प्यार दस्तक दे चुका है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता विजय वर्मा एक बार फिर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कुछ ही महीने पहले तक विजय और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं. दोनों को कई बार साथ देखा गया था और यहां तक कि खबरें थीं कि ये जोड़ा जल्द ही शादी भी कर सकता है. लेकिन अचानक ब्रेकअप की खबरों ने सबको चौंका दिया. अब एक नई वायरल क्लिप ने एक बार फिर विजय वर्मा के लव लाइफ को सुर्खियों में ला दिया है—और इस बार चर्चा में हैं 'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख को एक साथ देखा गया है. यह वीडियो किसी कैफे के बाहर का है. क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे ही फातिमा आती हैं, वो विजय को प्यार से पहले किस करती हैं और फिर गले लगती हैं. इसके बाद दोनों साथ में कैमरे के लिए पोज भी देते हैं. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या विजय वर्मा की जिंदगी में फातिमा की एंट्री हो चुकी है?

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स कयास लगाने लगे हैं कि विजय और फातिमा के बीच सिर्फ दोस्ती नहीं बल्कि कुछ और भी है. हालांकि अब तक न तो विजय वर्मा और न ही फातिमा सना शेख ने इस वीडियो या अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. ऐसे में यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वीडियो देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

तमन्ना और विजय का रिश्ता रहा चर्चा में

गौरतलब है कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का रिश्ता पिछले साल काफी चर्चा में रहा. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था. 2023 में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में दोनों ने साथ काम किया था और इसी दौरान उनके बीच नज़दीकियां बढ़ीं. सीरीज में उनके बीच एक इंटीमेट सीन भी था, जिसने दोनों की केमिस्ट्री को लेकर खूब चर्चाएं बढ़ाईं. विजय ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह अपनी जिंदगी को छुपाकर नहीं रखना चाहते.

ब्रेकअप की वजह क्या रही?

जब ब्रेकअप की खबरें सामने आईं, तो कई अलग-अलग वजहें बताई गईं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, तमन्ना शादी के लिए तैयार थीं, लेकिन विजय फिलहाल अपना पूरा ध्यान करियर पर केंद्रित करना चाहते थे. ब्रेकअप के बाद दोनों को कभी भी साथ नहीं देखा गया.

नया रिश्ता या सिर्फ अफवाह?

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख का साथ दिखना महज एक संयोग भी हो सकता है, लेकिन जिस तरह का व्यवहार वीडियो में देखा गया, उसने अटकलों को हवा जरूर दी है. अब देखना यह होगा कि क्या यह नया रिश्ता है या फिर सिर्फ एक दोस्ताना मुलाकात.

calender
25 June 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag