score Card

61 की उम्र में भी गोविंदा का वही पुराना स्वैग, लेकिन फैंस बोले- ‘अब वजन कम कीजिए सर!’

बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तैयारी में हैं. हाल ही में उन्होंने एक डांस रिहर्सल वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मुस्कुराते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कमर मटकाते नजर आए. लेकिन इस वीडियो के बाद जहां कुछ फैंस उन्हें चीयर कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स फिटनेस को लेकर उन्हें कड़ी सलाह भी दे रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी में जुट गए हैं. 61 साल के हो चुके चीची ने हाल ही में एक डांस रिहर्सल वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर जहां उनके चाहनेवाले खुशी से झूम उठे, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह भी दे डाली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

गोविंदा ने बताया कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुनियादारी’ की तैयारी कर रहे हैं. इस रिहर्सल क्लिप में वे मुस्कुराते हुए अपने आइकॉनिक अंदाज़ में कमर मटकाते नजर आए. लेकिन इस अंदाज़ को देखकर कुछ फैंस उन्हें 90 के दशक में अटके रहने का ताना भी दे रहे हैं और सलाह दे रहे हैं कि वे सुनीता की बात मानें, वजन घटाएं और एक दमदार वापसी करें.

‘दुनियादारी’ से होगी वापसी

गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सफेद शर्ट और नीले ट्राउजर में एक डांस रिहर्सल वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अपनी आने वाली फिल्म ‘दुनियादारी’ के लिए रिहर्सल कर रहा हूं.” हाथ में लाल-काली कैप लिए गोविंदा ने अपनी पुरानी स्टाइल में उसे घुमाकर पहना और अपने जाने-पहचाने स्वैग के साथ थिरकते नजर आए.

कुछ फैंस हुए दीवाने 

गोविंदा का डांस स्टाइल और स्माइल देखकर उनके पुराने चाहने वाले तो इमोशनल हो गए. एक यूजर ने लिखा, “क्या आदमी हैं आप! इंतजार नहीं हो रहा आपकी फिल्म का.” वहीं, कुछ ने कहा कि गोविंदा अब पहले जैसे नहीं दिखते और उन्हें अब खुद पर काम करने की जरूरत है.

एक यूजर ने टिप्पणी की, “अपनी पत्नी की बात सुनिए सर और नई कहानियों के साथ वापसी कीजिए. आप अभी भी 90 के दशक में हैं, जबकि आज की ऑडियंस कुछ अलग देखना चाहती है.” एक अन्य ने लिखा, “इतनी एक्टिंग आती है आपको, फिर खुद को बर्बाद क्यों कर रहे हैं. हीरो नंबर 1 रहे हैं आप, अब लगता है जैसे आप खुद के डुप्लीकेट हैं. फिटनेस पर ध्यान दीजिए.”

सुनीता का ‘अवतार’ वाले बयान पर रिएक्शन

कुछ समय पहले गोविंदा ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ में लीड रोल ऑफर हुआ था. ये बयान खूब चर्चा में रहा और कई लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए. हाल ही में जब उर्फी जावेद के यूट्यूब शो में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से इस दावे पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “अरे यार, मुझे तो नहीं पता ये कब ऑफर हुई. मैं 40 साल से उनके साथ हूं. वो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर कब आया, मुझे नहीं मालूम. मैं झूठ नहीं बोलती, न किसी का साइड लूंगी. मैं झूठ का साथ नहीं देती.”

आखिरी बार 2019 में दिखे थे गोविंदा

गोविंदा आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और दिगांगना सूर्यवंशी भी दिखे थे, लेकिन फिल्म को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.

क्या करेंगे गोविंदा अगली फिल्म में?

‘दुनियादारी’ से गोविंदा एक नई शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन यह तभी मुमकिन है जब वे मौजूदा दौर की स्क्रिप्ट, डायरेक्टर और स्टाइल को अपनाएं. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग उनकी एनर्जी को सराह रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें ‘रियलिस्टिक’ होकर फिल्मी पर्दे पर वापसी की सलाह दे रहे हैं.

calender
25 June 2025, 02:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag