score Card

'ये मुश्किल है...', 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बरोट के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

फिल्म 'डॉन' के निर्देशक और अमिताभ बच्चन के घनिष्ठ मित्र चंद्रा बारोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे और मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. Ask ChatGPT

मुंबई से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के करीबी मित्र और सुपरहिट फिल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बारोट का निधन हो गया. 86 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई है, वहीं अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें भावुक शब्दों में श्रद्धांजलि दी है.

चंद्रा बारोट का फिल्मी सफर जितना यादगार था, उतना ही गहरा रिश्ता उनका अमिताभ बच्चन से भी था. 'डॉन' जैसी कल्ट क्लासिक फिल्म के पीछे जिस शख्स का निर्देशन था, वो अब इस दुनिया में नहीं रहा.

बांद्रा के अस्पताल में ली अंतिम सांस

फिल्म निर्देशक चंद्रा बारोट का रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी पत्नी दीपा बारोट ने इस दुखद खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि वो पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस (फेफड़ों की बीमारी) से जूझ रहे थे. इस बीमारी के चलते उनका इलाज डॉक्टर मनीष शेट्टी की निगरानी में चल रहा था. कुछ समय पहले उन्हें जसलोक अस्पताल में भी भर्ती किया गया था.

अमिताभ बच्चन ने लिखा भावुक संदेश

अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर चंद्रा बारोट को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- एक और दुखद क्षण… मेरे प्रिय मित्र और 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बारोट का आज सुबह निधन हो गया… इस नुकसान को शब्दों में बयां करना मुश्किल है… हमने साथ में काम किया, हां, लेकिन वो मेरे लिए सिर्फ निर्देशक नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य जैसे थे… मैं केवल प्रार्थना कर सकता हूं.

'रोटी कपड़ा और मकान' से शुरू हुई दोस्ती

चंद्रा बारोट लंबे समय तक दिग्गज फिल्मकार मनोज कुमार के सहायक निर्देशक रहे. इसी दौरान उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन और जीनत अमान से फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ के सेट पर हुई. यहीं से शुरू हुई दोस्ती ने आगे चलकर 'डॉन' जैसी यादगार फिल्म को जन्म दिया.

‘डॉन’ की सफलता ने रचा इतिहास

12 मई 1978 को रिलीज हुई फिल्म ‘डॉन’ में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था- एक खतरनाक माफिया डॉन और दूसरा उसका हमशक्ल विजय. फिल्म को इसके दमदार डायलॉग्स, संगीत और एक्शन सीन्स के लिए आज भी याद किया जाता है. सलिम-जावेद द्वारा लिखी गई यह कहानी निर्माता नरीमन ईरानी द्वारा बनाई गई थी.

‘डॉन’ एक ऐसी फिल्म बन गई जिसने आने वाले दशकों तक हिंदी सिनेमा को प्रभावित किया. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए फरहान अख्तर ने इस फिल्म को नए कलेवर में दोबारा बनाया, जिसमें शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया. अब इस फ्रेंचाइजी को रणवीर सिंह आगे बढ़ाने जा रहे हैं.

calender
20 July 2025, 04:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag