score Card

'शादी में जरूर आना' की धमाकेदार वापसी, जानिए कब होगी फिर से थिएटर में रिलीज

दीपक मुकुट की 'सोहम रॉक्सटार एंटरटेनमेंट' ने 2017 में आई फिल्म 'शादी में जरूर आना' को महिला दिवस 7 मार्च को फिर से थिएटरों में रिलीज करने का फैसला किया है. इस फिल्म का बजट 13 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 11.14 करोड़ रुपये रही थी. अब इस फिल्म को फिर से रिलीज होने से इसकी कमाई में इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है.

बॉलीवुड में फिर से फिल्मों के रिलीज होने का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में दीपक मुकुट की कंपनी 'सोहम रॉक्सटार एंटरटेनमेंट' भी अपनी फिल्मों को फिर से थिएटरों में ला रही है. 'सनम तेरी कसम' (2016) के सफल री-रिलीज के बाद, दीपक मुकुट अब 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'शादी में जरूर आना' को फिर से थिएटर में लाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे, जबकि के के रैना, अल्का अमीन, गोविंद नामदेव और मनोज पाहवा ने सहायक भूमिकाओं में एक्टिंग किया है.

फिल्म फिर से थिएटर्स में होगी रिलीज

राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म 'शादी में जरूर आना' को 7 मार्च को महिला दिवस के मौके पर फिर से थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. राजकुमार राव ने फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसके फिर से रिलीज होने पर जानकारी दी. फिल्म ने अपनी पहले रिलीज के दौरान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि, कुछ सालों में  इस फिल्म ने अपनी कहानी के कारण एक बड़ी दर्शक संख्या बनाई है.

फिल्म का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'शादी में जरूर आना' का बजट 13 करोड़ रुपये था, जबकि थिएटर में अपनी रन के दौरान इस फिल्म ने 11.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिर रिलीज होने के बाद, इस फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है. दिलचस्प बात तो ये है कि 'सनम तेरी कसम' का भी कुछ ऐसा ही हाल था. वहीं, लग रहा है कि अब राजकुमार राव ने भी अपनी फिल्म की इस ‘कर्ज’ को चुकता करने की ठानी है.

बता दें कि 7 मार्च को इस फिल्म के फिर से रिलीज का फायदा भी हो सकता है क्योंकि इस दिन कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. फिल्म का निर्देशन रत्ना सिन्हा ने किया था और इसे विनोद बच्चन के साउंडरिया प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया गया था.

calender
02 March 2025, 05:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag