score Card

‘वो ICU में हैं...’, दीपिका कक्कड़ की 14 घंटे लंबी सर्जरी के बाद पति शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की स्टेज 2 लिवर कैंसर के लिए हुई 14 घंटे लंबी सर्जरी सफल रही है और फिलहाल वो ICU में भर्ती हैं. पति शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका की हालत स्थिर है और वो धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं.

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका की 3 जून मंगलवार को 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई, जो अब सफल रही है. उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल दीपिका ICU में हैं और धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं.

फैंस और शुभचिंतकों की दुआओं के बीच दीपिका की हालत अब स्थिर है. हालांकि, उन्हें अभी थोड़ा दर्द है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. शोएब ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जल्द अगली अपडेट देने का वादा किया है.

14 घंटे चली सर्जरी, ICU में भर्ती दीपिका

दीपिका की ये सर्जरी मंगलवार को हुई थी, जो कि बेहद लंबी थी. शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि माफ करें मैं आपको कल रात अपडेट नहीं कर पाया, ये एक लंबी सर्जरी थी. वो 14 घंटे तक ओटी में थी. लेकिन सब कुछ ठीक रहा. दीपी फिलहाल आईसीयू में है. उसे थोड़ा दर्द हो रहा है, लेकिन वो स्थिर है और ठीक है. 

सभी शुभचिंतकों को कहा 'दिल से धन्यवाद'

शोएब इब्राहिम ने आगे लिखा कि आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया, ये वाकई बहुत मायने रखता है. एक बार जब वो आईसीयू से बाहर आ जाएगी तो मैं आप सभी को अपडेट करुंगा. एक बार फिर धन्यवाद. उसके लिए प्रार्थना करते रहें.  उन्होंने सभी को दिल से धन्यवाद दिया और आग्रह किया कि सभी लोग दीपिका की सलामती के लिए दुआ करते रहें.

टेनिस बॉल साइज ट्यूमर, फिर कैंसर की पुष्टि

15 मई 2025 को शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मिला है. उस समय जांच चल रही थी कि ये ट्यूमर कैंसरस है या नहीं. कुछ ही दिनों बाद दीपिका ने खुद खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है. इस खबर से फैंस स्तब्ध रह गए और सभी ने उनके लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दी थीं.

अब शुरू हुई रिकवरी की जर्नी

अब जबकि दीपिका की सर्जरी सफल रही है, उनके रिकवरी का सफर शुरू हो गया है. ये रास्ता आसान नहीं होगा, लेकिन उनके पास अपनों की दुआएं, शोएब का साथ और लाखों फैंस की पॉजिटिव एनर्जी है. हम कामना करते हैं कि दीपिका जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने चाहने वालों के बीच लौटें.

calender
04 June 2025, 05:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag