score Card

'द ट्रेटर्स' सीजन 2 का ऐलान, पहले सीजन के खत्म होने से पहले ही मेकर्स ने दी बड़ी अपडेट

करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन अभी जारी ही है, लेकिन दर्शकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा पहले ही कर दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' ने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. इसका फॉर्मेट काफी हद तक बिग बॉस जैसा है, जहां कई सेलेब्रिटीज एक साथ रहते हैं और उन्हें विभिन्न टास्क पूरे करने होते हैं, जिससे प्राइज मनी में इजाफा होता है. खास बात ये है कि कंटेस्टेंट्स में से कुछ 'गद्दार' होते हैं, जो हर रात एक खिलाड़ी को चुपचाप बाहर कर सकते हैं.

रोजाना दो प्रतिभागी शो से एविक्ट 

शो की खासियत यह है कि हर शाम कंटेस्टेंट्स को आपसी वोटिंग से यह तय करना होता है कि वे किसे गद्दार मानते हैं. जिस पर सबसे ज्यादा वोट पड़ते हैं, वह बाहर हो जाता है. ऐसे में रोजाना दो प्रतिभागी शो से एविक्ट हो जाते हैं.

पहले सीजन में सुधांशु पांडे, आशीष विद्यार्थी, हर्ष गुजराल, उर्फी जावेद, एलनाज नौरोजी, पूरब झा, करण कुंद्रा, महीप कपूर और रैपर रफ्तार जैसे चर्चित चेहरे नजर आए हैं. शो का फिनाले अभी प्रसारित नहीं हुआ है, लेकिन दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है.

दूसरे सीजन की तैयारी शुरू

अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर 'द ट्रेटर्स 2' का पोस्टर जारी किया. कैप्शन में लिखा गया कि हम यह खबर छिपा नहीं सके… 'द ट्रेटर्स' सीजन 2 जल्द आ रहा है. 

पहला सीजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखे गए शोज में शामिल हो गया है, जिससे मेकर्स को काफी उत्साह मिला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा. क्या करण जौहर ही इसकी मेजबानी करते रहेंगे या फिर कोई नया चेहरा नजर आएगा.

calender
25 June 2025, 06:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag