आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड का हुआ खुलासा, साथ में मनाया जन्मदिन का जश्न

आमिर खान ने महीनों से चली आ रही अटकलों को विराम दे दिया है. उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया और पैपराजी से उन्हें मिलवाया. आमिर ने अब अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 14 मार्च को 60 साल के हो जाएंगे. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया और पैपराजी से उन्हें मिलवाया. महीनों से चल रही अटकलों को खत्म करते हुए आमिर ने इस अवसर पर अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक किया. यह पहली बार है जब आमिर और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी साथ में सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं. 

व्यक्तिगत जिंदगी की गोपनीयता

आमिर ने मीडिया से अपील की कि वे उनकी व्यक्तिगत जिंदगी की गोपनीयता का सम्मान करें. उनकी गर्लफ्रेंड का चेहरा या तस्वीर सोशल मीडिया पर न शेयर करें. पैपराजी के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से लोगों को मिलवाकर सभी को चौंका दिया. इस समय आमिर और उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. 

गौरी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं और बेंगलुरु की रहने वाली हैं. कहा जा रहा है कि उनके एक छह साल का बच्चा भी है. आमिर ने अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए स्पष्ट किया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं. फोटोग्राफर्स से भी यह अनुरोध किया है कि वे उनकी व्यक्तिगत जिंदगी को प्राइवेट रखें. 

आमिर की अगली फिल्म सितारे जमीन पर

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान हाल ही में करीना कपूर और मोना सिंह के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' है, जो 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल होगी.

calender
13 March 2025, 09:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो