एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को आई धमकी भरी कॉल, कहा-'2 दिन में 50 लाख दो वरना...'

Akshara Singh: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. साथ ही उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में अक्षरा सिंह ने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि शीघ्र ही कॉल करने वाले का पता कर लिया जाएगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Akshara Singh: भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह के मोबाइल पर काल कर गाली-गलौज करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी अभिनेत्री अक्षरा ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है.  पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई है. 

थाने में दिए आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने उल्लेख किया है कि 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आई. रिसीव करते ही उधर से गाली गलौज की गई.

धमकी भरे कॉल

अक्षरा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने एक करीबी को इस घटना की जानकारी दी और फिर उस व्यक्ति के माध्यम से लिखित आवेदन दानापुर थाना भेजा. अपने आवेदन में अक्षरा ने उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है, जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे. दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें अक्षरा का आवेदन प्राप्त हो गया है. उन्होंने कहा, कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

लोगों ने की कड़ी निंदा

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा में एक जाना-माना नाम हैं और उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. वे अपने गानों, फिल्मों और पर्सनलिटी के चलते फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इस घटना के बाद उनके प्रशंसकों में भी काफी चिंता है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और अभिनेत्री के साथ खड़े होने की बात कही.

प्रशंसकों की प्रतिक्रिया

घटना के खुलासे के बाद अक्षरा सिंह के प्रशंसकों में नाराजगी और चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. अक्षरा सिंह की इस घटना ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है और एक बार फिर से सेलेब्रिटी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

calender
13 November 2024, 09:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag