Adipurush Tickes Free: आदिपुरुष के निर्माता का बड़ा ऐलान, मुफ्त में बांटे जाएंगे ‘आदिपुरुष’ के 10 हजार टिकट

Adipurush Tickes Free: आदिपुरुष फिल्म के निर्माता ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि इस फिल्म की 10 हजार टिकटें तेलंगाना में निशुल्क बांटी जाएंगी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के प्रोड्यूसर अपनी इस पहल से ‘आदिपुरुष’ फिल्म का समर्थन करते हुए दिख रहे हैं।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • आदिपुरुष फिल्म के निर्माता ने एक बड़ा ऐलान किया है।

Adipurush Tickes Free: लोग ‘आदिपुरुष’ फिल्म रिलीज होने की बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही सभी सिनेमाघरों में आने वाली है। इसके साथ ही प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्ता और सैफ अली खान के फैंस पहले से ही दीवाने हो रहे हैं।

तेलंगाना में बांटी जायेंगी 10 हजार टिकटें

इसके साथ ही इस फिल्म का ट्रेलर फैंस ने खूब पसंद किया है। आपको बता दें कि आदिपुरुष फिल्म की निर्माता कंपनी है जिन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है इसके माध्यम से उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म की 10 हजार से ज्यादा टिकटें तेलंगाना में सरकारी स्कूल के बच्चों, अनाथालय और वृद्धाश्रम में पूरे तेलंगाना में निशुल्क बांटी जायेंगी।

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के प्रोड्यूसर के इस कदम से ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को बड़ा फायदा मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने इसे आदिपुरुष के अभिनेता प्रभास, ओम राउत, ओम राउत, सैफ अली खान, कृति सेनन, भूषण कुमार को टैग किया है।

कई भाषाओं  में होगी फिल्म रिलीज

उन्होंने इसे 5 भाषाओं में जारी किया है, फिल्म में प्रभास अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह की अहम भूमिका है। सभी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। फैंस इस फिल्म को पसंद करे इस के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। 

आदिपुरुष फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है यह फिल्म आदि ग्रंथ श्री रामायण पर आधारित है। फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम, कृति सेनन ने माता सीता और सनी सिंह ने भगवान लक्ष्मण की भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट भी काफी अधिक है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag