भाई का निधन हुआ, फिर भी नहीं ली छुट्टी! अमिताभ बच्चन ने मेकअप मैन की लगन पर कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो
कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत की दिल छू लेने वाली तारीफ की. इस घटना का वीडियो दीपक ने शेयर करते हुए बिग बी की तारीफ की.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अपने पुराने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत की दिल छू लेने वाली तारीफ की. एक वीडियो में बिग बी ने उनके 50 साल के समर्पण की मिसाल दी. खास बात यह कि दीपक सावंत अपने भाई के निधन के गम में भी काम पर आए थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
50 साल का साथ और निष्ठा
अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल से ज्यादा समय से हैं. इनमें से पूरे 50 साल उन्होंने दीपक सावंत के साथ काम किया है. केबीसी के ब्रेक में बिग बी ने कहा, "ये दीपक सावंत हैं. मेरे साथ 50 साल से काम कर रहे हैं. हमने साथ में करीब 200 फिल्में की हैं. एक भी दिन ऐसा नहीं जब वे न आए हों. हमेशा समय पर पहुंचते हैं, चाहे कोई भी परिस्थिति हो."
दुख की घड़ी में भी ड्यूटी
अमिताभ ने एक भावुक बात साझा की. उन्होंने बताया, "तीन दिन पहले दीपक के भाई का देहांत हो गया था. फिर भी वे आज शूटिंग पर आए. किसी ने मजबूर नहीं किया, खुद आए. यह सच्ची ईमानदारी है, सच्ची प्रतिबद्धता है." बिग बी की यह बात सुनकर सेट पर मौजूद हर शख्स भावुक हो गया. उन्होंने इसे काम के प्रति सच्ची लगन की मिसाल बताया.
दीपक सावंत का जवाब
दीपक सावंत ने यह वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि अमिताभ बच्चन के ये शब्द उन्हें हमेशा प्रेरणा देते हैं. इतने बड़े स्टार के साथ काम करना बड़ा सौभाग्य है. बिग बी अपनी टीम का इतना सम्मान करते हैं और इतनी विनम्रता दिखाते हैं कि काम करने का मन खुद-ब-खुद बन जाता है.
केबीसी सीजन का समापन
कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन हाल ही में खत्म हुआ. फिनाले में अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को भावुक संदेश दिया. अगले सीजन में उनकी वापसी की पूरी उम्मीद है. यह घटना दिखाती है कि बिग बी सिर्फ शानदार कलाकार ही नहीं, बल्कि इंसान भी कितने बड़े हैं. वे अपनी टीम के हर सदस्य को परिवार की तरह मानते हैं.


