अनुराग कश्यप ने छोड़ा मुंबई, बॉलीवुड को बताया टॉक्सिक
मुंबई, जो मायानगरी कहलाती है, वहां ज्यादातर लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का सपना लेकर आते हैं. कुछ लोग एक्टर बनना चाहते हैं, तो कुछ फिल्ममेकर बनना चाहते हैं. लेकिन कई बार यहां सफलता मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है. 60 से 90 के दशक और 2000 तक कई टैलेंटेड लोग आए, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.

मुंबई, जो मायानगरी कहलाती है, वहां ज्यादातर लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का सपना लेकर आते हैं. कुछ लोग एक्टर बनना चाहते हैं, तो कुछ फिल्ममेकर बनना चाहते हैं. लेकिन कई बार यहां सफलता मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है. 60 से 90 के दशक और 2000 तक कई टैलेंटेड लोग आए, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. हालांकि, जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कई आरोप भी लगने लगे.
कंगना रनौत ने करण जौहर पर मूवी माफिया होने का आरोप लगाया और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का इल्जाम लगाया. वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी ने अनन्या पांडे के स्ट्रगल वाले बयान पर मजाक उड़ाया. इन सबके बाद अब एक मशहूर डायरेक्टर ने भी बॉलीवुड को 'टॉक्सिक' यानी जहरीला कहा है. इस डायरेक्टर ने ये भी बताया कि अब वह हमेशा के लिए मुंबई छोड़कर दूसरे शहर में शिफ्ट हो रहे हैं.
क्यों बॉलीवुड को टॉक्सिक कहा?
इस मशहूर डायरेक्टर का नाम है अनुराग कश्यप, जो अपनी फिल्मों और बयानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में 'द हिंदू' से खास बातचीत करते हुए अपने मुंबई छोड़ने के फैसले को कन्फर्म किया और बताया कि वह अब बेंगलुरु में शिफ्ट होने जा रहे हैं. अनुराग कश्यप ने कहा, "बॉलीवुड अब मेरे लिए वो जगह नहीं रही. यहां फिल्म बनाने के बजाय सिर्फ पैसे की सोच होती है. निर्माता ये सोचते हैं कि फिल्म कैसे बेची जाए, इससे फिल्म बनाने का मजा खत्म हो जाता है."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे साउथ फिल्ममेकर्स से जलन होती है, क्योंकि वहां के मेकर्स को क्रिएटिविटी के लिए पूरा स्पेस मिलता है, जबकि यहां सब कुछ पैसे के बारे में सोचा जाता है. यही वजह है कि मैं बॉलीवुड छोड़कर कहीं और काम करना चाहता हूं."
साउथ इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा
अनुराग कश्यप ने बताया कि वह अब साउथ इंडिया में शिफ्ट होना चाहते हैं, ताकि वहां के मेकर्स के साथ काम कर सकें. वह धीरे-धीरे साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं. उन्होंने विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'महाराज' में काम किया है और जल्द ही वह फिल्म 'डकैत' में पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे.


