score Card

थप्पड़ मार देती हूं, फिर चाकू रख देती हूं... क्या सच में टूट रही है अर्चना पूरन सिंह की शादी?

अर्चना पूरन सिंह के एक मजेदार वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. लोग पूछने लगे — क्या 33 साल की शादी टूट रही है? लेकिन फिर अर्चना ने खुद ऐसा जवाब दिया कि सब हंस पड़े. जानिए क्या है पूरा मामला...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment World: टीवी और फिल्मों में हंसी की मल्लिका कही जाने वाली अर्चना पूरन सिंह सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी अपनी मज़ेदार मौजूदगी से लोगों को हंसाती रहती हैं. लेकिन इस बार उनके एक मज़ाक ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. फैंस ने उनके एक वीडियो से ऐसा अंदाज़ा लगाया कि शायद उनकी 33 साल पुरानी शादी खतरे में है! अब खुद अर्चना ने इस पर खुलकर जवाब दिया है — और वो भी अपने ही अंदाज़ में.

क्या था वो वीडियो, जिससे मची हलचल?

हाल ही में अर्चना और उनके पति परमीत सेठी का एक यूट्यूब व्लॉग वायरल हो गया, जिसमें दोनों के बीच हंसी-मजाक और हल्की-फुल्की नोंकझोंक हो रही थी. इसी क्लिप को देखकर कुछ फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि शायद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है. किसी ने कमेंट किया, 'आप दोनों के बीच टेंशन दिख रहा है, लड़ाई मत कीजिए, आप लोग बहुत अच्छे लगते हैं साथ में.'

अर्चना का जवाब: 'थप्पड़ मार देती हूं और फिर चाकू वापस रख देती हूं'

इस पर अर्चना पूरन सिंह ने भी फुल मस्ती वाले मूड में जवाब दिया. उन्होंने कहा, "मैं बस उन्हें थप्पड़ मार देती हूं, और क्या? थोड़ा बहुत मुक्का-मुक्की भी हो जाती है, एकाध बार चाकू निकल गया तो क्या, फिर वापस उसी जगह रख भी देते हैं!"
अर्चना ने हंसते हुए कहा कि ये सब उन्होंने मज़ाक में कहा है और उनके रिश्ते में कोई टेंशन नहीं है. असली झगड़े होते भी हैं, तो वो कैमरे पर नहीं दिखते, घर की बात घर में ही रहती है.

33 साल की शादी और मज़बूत रिश्ता

अर्चना और परमीत की शादी को पूरे 33 साल हो चुके हैं और अब भी इनका साथ मज़बूत बना हुआ है. इनकी लव स्टोरी भी फिल्मी है — पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी, जहां मैगजीन छीनने को लेकर झगड़ा हुआ, फिर दोस्ती और फिर प्यार. 1992 में दोनों ने शादी कर ली थी. आज उनके दो बेटे हैं — आयुष्मान और आर्यमन.

हर हंसी मज़ाक को अफवाह मत बनाओ

सोशल मीडिया पर लोग बहुत जल्दी किसी भी चीज़ का मतलब निकाल लेते हैं. अर्चना और परमीत के बीच जो भी नोंकझोंक थी, वो मज़ाक का हिस्सा थी. खुद अर्चना ने साफ कर दिया है कि उनके रिश्ते में कोई दरार नहीं है. हां, थोड़ा बहुत “थप्पड़-मुक्का” अगर मज़ाक में हो जाए, तो उसमें प्यार ही छुपा होता है.

calender
21 May 2025, 01:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag