अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर 'AA22 x A6'का ऐलान, एटली के साथ मिलकर मचाएंगे धमाल
AA22 x A6 announcement: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के खास मौके पर एक मेगा पैन-इंडिया फिल्म 'AA22 x A6' की घोषणा की गई है. इस फिल्म में पहली बार अल्लू अर्जुन, हिटमेकर निर्देशक एटली और प्रोड्यूसर कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स की दमदार तिकड़ी साथ आ रही है.

AA22 x A6 announcement: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक खास तोहफा मिला है. 'AA22 x A6' नाम से जानी जा रही एक नई पैन-इंडिया फिल्म की घोषणा की गई है. इस फिल्म में पहली बार अल्लू अर्जुन, हिटमेकर निर्देशक एटली और प्रोड्यूसर कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स की दमदार तिकड़ी साथ आ रही है.
इस फिल्म की घोषणा ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. 'जवान', 'थेरी', 'बिगिल' और 'मेरसल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले एटली, अब अल्लू अर्जुन जैसे नेशनल अवॉर्ड विजेता और 'पुष्पा' स्टार के साथ काम कर रहे हैं. वहीं सन टीवी नेटवर्क, जो देश का एक बड़ा मीडिया हाउस है, इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहा है.
अभी तय नहीं फिल्म का टाइटल
फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है और फिलहाल इसे 'प्रोजेक्ट AA22 x A6' के नाम से जाना जा रहा है. यह फिल्म स्केल, इमोशन और एक्शन से भरपूर होगी और भारतीय मूल्यों से प्रेरित कहानी को वैश्विक स्तर पर पेश करेगी. फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत में शुरू की जाएगी. बाकी कलाकारों, तकनीकी टीम और रिलीज़ से जुड़ी जानकारी जल्द ही सामने लाई जाएगी.
एटली ने जाहिर की खुशी
निर्देशक एटली ने इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह वह फिल्म है जिसे बनाने का सपना मैंने हमेशा देखा था. इस स्क्रिप्ट पर वर्षों से चुपचाप मेहनत की गई है. अब इसे आइकन स्टार अल्लू अर्जुन सर के साथ और सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन सर के नेतृत्व में साकार करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. फिल्म अपने मूल में मास है और कहानी कहने के अंदाज़ में जादुई है, जिसे हर दर्शक महसूस करेगा और पसंद करेगा."
सन पिक्चर्स का बयान
सन पिक्चर्स ने भी इस कोलैबोरेशन को लेकर बयान जारी किया, "मास स्टोरीटेलर एटली और आइकोनिक अल्लू अर्जुन की भव्य सोच के साथ, यह साझेदारी भारतीय सिनेमा और उससे आगे के लिए एक नया मानक तय करेगी. इंडस्ट्री के बेस्ट टैलेंट्स के साथ बना यह प्रोजेक्ट जादुई अनुभव साबित होगा."


