भूल चूक माफ का तूफान जारी, जल्द पार होगा 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा!
राजकुमार राव और वामीका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ ने दो हफ्तों में ₹40.5 करोड़ की कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

राजकुमार राव और वामीका गब्बी स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है. दो हफ्तों की सीमित थिएट्रिकल रिलीज के बावजूद फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब ये कई बड़ी फिल्मों की कुल कमाई को पीछे छोड़ने की कगार पर है.
फिल्म ने ना सिर्फ शाहिद कपूर की ‘देवा’ और राम चरण- कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्मों को पछाड़ा है, बल्कि ये जल्द ही जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ को भी मात देने वाली है. इसके साथ ही, भूल चूक माफ के ओटीटी डेब्यू से पहले इसके कलेक्शन में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है.
बुधवार को ₹3.25 करोड़ की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, बुधवार को भूल चूक माफ ने 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इस हफ्ते की शुरुआत की तुलना में थोड़ी गिरावट दर्शाती है. रविवार को फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी, जबकि शनिवार को 9.5 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. अब तक फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 40.5 करोड़ रुपये हो चुका है.
किन फिल्मों को पछाड़ चुकी है 'भूल चुक माफ'?
फिल्म ने अब तक कई चर्चित फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है:
शाहिद कपूर की देवा (₹33.97 करोड़)
गेम चेंजर का हिंदी डब वर्जन (₹37.47 करोड़)
सनम तेरी कसम का री-रिलीज कलेक्शन (₹35.55 करोड़)
अब ये जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट (₹40.75 करोड़) को भी पछाड़ने वाली है.
फिल्म को अब केवल एक हफ्ते की थिएटरिक्ल विंडो और मिली है, क्योंकि 5 जून को मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग लाइफ का हिंदी डब संस्करण रिलीज हो रहा है. इसमें कमल हासन, सिम्बु और त्रिशा जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं, 6 जून को हाउसफुल 5 जैसी मेगास्टार कास्ट वाली कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज शामिल हैं.
रिलीज टलने से लेकर डिजिटल प्रीमियर तक
भूल चूक माफ पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में सुरक्षा कड़ी किए जाने के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई. इसके बाद ये घोषणा की गई कि फिल्म सीधे प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज होगी. लेकिन PVR INOX की ओर से अनुबंध उल्लंघन को लेकर कानूनी कार्यवाही की गई, जिसके बाद मेकर्स और थिएटर चेन के बीच मामला सुलझा. नतीजतन, फिल्म 23 मई को थिएटर में रिलीज हुई और इसका डिजिटल प्रीमियर 6 जून को तय किया गया है.
कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस और डायरेक्शन
फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है और ये राजकुमार राव और वामीका गब्बी की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी है. फिल्म में सीमा पाहवा, रघुबीर यादव, जाकिर हुसैन और संजय मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आते हैं. इसे मैडॉक फिल्म्स ने अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है.


