score Card

Bigg Boss 17 Captain:विक्की जैन से भी चालाक निकली ये कंटेस्टेंट, शातिर दिमाग लगाकर बना गया नया कैप्टन

Bigg Boss 17 Captain: बिग बॉस के घर में नए कप्तान के लिए टास्क खेला गया. इस टास्क में घर वालों को दो टीमों में बांटा गया है . इस टास्क में एक कंटेस्टेंट ने चालाकी से विक्की जैन को पीछे छोड़ दिया.

हाइलाइट

  • ईशा मालवीय के सामने नहीं चला विक्की जैन का शातीर दिमाग
  • ईशा मालवीय बनी बिग बॉस 17 के घर की नई कैप्टन

Bigg Boss 17 New Captain: बिग बॉस शो जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव की और बढ़ रहा है वैसे-वैसे शो में खूब दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है. इस शो में सभी कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई देखने को मिल रहा था. वहीं बिग बॉस के अंदर सबसे ज्यादा सुलझा हुआ कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी को माना जाता था लेकिन शो में उनकी गर्लफ्रेंड आइसा खान के आने के बाद उनके कैरेक्टर पर डबल डेटिंग का मुहर लग गया है.

आइसा ने मुनव्वर की सारे चिट्ठे खोल दिए हैं जिसके बाद वो बेहद कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं. इस शो में सभी कंटेस्टें ट्ऱॉफी जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा रहा है. वहीं बिग बॉस ने सभी घरवालों को कैप्टन बनने के लिए एक टास्क दिया है. इस टास्क में बिग बॉस की एक कंटेस्टेंट ने अपने शातिर दिमाग से कैप्टेंसी टास्क अपने नाम कर बिग बॉस के घर का नया कैप्टन बन गए.

विक्की जैन को हराकर ये कंटेस्टेंट बना घर का नया कप्तान-

बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को दूसरे कैप्टेंसी टास्क दिया. इस टास्क में  बिग बॉस ने सभी घरवाले को 2 टीमों में बांटते हुए कहा कि, घर का अगला कैप्टन कौन होगा इस बात का फैसला पूर्व कैप्टन मुनव्वर फारूकी के हाथों में है. इस टास्क में विक्की जैन और ईशा मालवीय आमने-सामने थे. इस टास्क को लेकर दिलचस्प बात ये है कि, कैप्टेंसी टास्क में सभी को लग रहा था कि, विक्की जैन जीतेंगे लेकिन ईशा मालवीय अपना शातिर दिमाग चलाकर कैप्टेंसी उनके हाथ से छीन ली.

ईशा मालवीय बन रही दर्शकों की फेवरेट-

आपको बता दें कि, ईशा मालवीय की बिग बॉस 17 की सफर भले ही रफ नोट पर हुई हो लेकिन अब वो धीरे-धीरे दर्शकों की फेवरेट बनती जा रही है. शुरुआत में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल को लेकर ईशा मालवीय को सलमान खान से काफी सुनने को मिली थी. हालांकि अब वो दर्शकों की फेवरेट बनती जा रही है. दर्शकों को उनका गेम अब पसंद आने लगा है.

calender
20 December 2023, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag