शिल्पा शिरोडकर की कार को बस ने मारी टक्कर, सोशल मीडिया पर फूटा बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस का गुस्सा
मुंबई में बुधवार को एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर की कार को एक बस ने टक्कर मार दी. हादसे में शिल्पा और उनका स्टाफ सुरक्षित बच गया. एक्ट्रेस ने बस कंपनी पर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया और मुंबई पुलिस का आभार जताया.

Shilpa Shirodkar: मुंबई में बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर की एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं. उनकी कार को एक बस ने टक्कर मार दी. हादसे में शिल्पा और उनका स्टाफ बाल-बाल बच गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बस कंपनी पर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया और मुंबई पुलिस का सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दिया.
शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि एक Cityflo बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधियों ने इसे ड्राइवर की व्यक्तिगत जिम्मेदारी बताया. उन्होंने कंपनी से जुड़ने और इस मामले पर बात करने की अपील भी की.
सिटीफ्लो बस ने शिल्पा शिरोडकर की कार को मारी टक्कर
बुधवार को मुंबई में शिल्पा शिरोडकर की कार एक सिटीफ्लो बस से टकरा गई. एक्ट्रेस ने बताया कि हादसे के समय उनका स्टाफ भी कार में मौजूद था, लेकिन किसी को चोट नहीं आई. उन्होंने लिखा, "आज सिटीफ्लो की एक बस मेरी कार से टकरा गई. और मुंबई में ऑफिस का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री योगेश कदम और श्री विलास मनकोटे मुझे बता रहे हैं कि यह उनकी कंपनी की ज़िम्मेदारी नहीं है, बल्कि ड्राइवर की जिम्मेदारी है. ये लोग कितने निर्दयी हैं? एक ड्राइवर कितना कमा सकता है!"
बस कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
शिल्पा ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि कंपनी ने इस घटना की जिम्मेदारी लेने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कंपनी को टैग करते हुए लिखा, "ये लोग कितने बेरहम हैं? एक ड्राइवर कितना कमाता होगा! @cityflo.ind इस मामले में मुझसे जुड़ने के लिए आपका आभार. शुक्र है कि मेरा स्टाफ़ ठीक है और उसे कोई चोट नहीं आई है, लेकिन कुछ भी हो सकता था."
मुंबई पुलिस का आभार
एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी परेशानी के शिकायत दर्ज करने में मदद की. एक्ट्रेस ने लिखा, " @mumbaipolice @cpmumbaipolice का शुक्रिया, उन्होंने बिना किसी परेशानी के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में मेरी मदद की. लेकिन कंपनी इस घटना की कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रही है."
शिल्पा शिरोडकर का करियर
शिल्पा शिरोडकर 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा का जाना-पहचाना नाम रही हैं. लंबे समय के बाद वह बिग बॉस 18 के जरिए फिर से चर्चा में आईं, जहां उन्होंने विवियन डिसेना, करण वीर मेहरा, चु्म दरांग, नायरा बनर्जी, मुस्कान बमने और ऐलिस कौशिक के साथ स्क्रीन शेयर की.


