score Card

Bigg Boss 19: बिग बॉस प्रीमियर के बाद शहबाज की बिगड़ी थी हालत, अस्पताल में हुए थे भर्ती...बहन शहनाज ने किया खुलासा

बिग बॉस 19 में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शामिल हुए हैं. पहले वह वोटिंग में हारकर बाहर हो गए थे और प्रीमियर के बाद डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती भी हुए. शहनाज ने शो में आकर उनका हौसला बढ़ाया और सलाह दी कि वह जैसे हैं वैसे ही रहें. उनकी एंट्री ने शो में नया जोश भर दिया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bigg Boss 19 Latest News: टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार चर्चा का कारण बने हैं शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा, जिन्हें शो का पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनाकर घर में एंट्री दी गई है. शहबाज को शो की शुरुआत में ही वोटिंग प्रक्रिया के चलते बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब वे पूरी ऊर्जा और जोश के साथ घर में वापसी कर चुके हैं.

डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे शहबाज

बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल ने मंच पर अपने भाई शहबाज के साथ एंट्री ली और एक चौंकाने वाला खुलासा किया. शहनाज ने बताया कि बिग बॉस 19 के प्रीमियर एपिसोड के तुरंत बाद उनके भाई को डेंगू हो गया था, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. यह जानकारी खुद शहनाज ने साझा की, जब सलमान खान ने उनसे पूछा कि शो के शुरुआत में शहबाज क्यों नज़र नहीं आए. शहनाज की इस भावनात्मक बातचीत ने दर्शकों को भावुक कर दिया.

स्टेज पर मस्ती, डांस और गाना
शहनाज गिल और सलमान खान के साथ बातचीत के दौरान माहौल हल्का-फुल्का और मनोरंजक हो गया, जब शहनाज ने सलमान से कहा कि वे शहबाज का ऑडिशन लें. इस पर शहबाज ने स्टेज पर डांस किया और एक गाना भी गाया, जिससे दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और माहौल में हास्य का रंग भर गया. उनकी इस मस्ती भरी एंट्री ने घर के अंदर भी सकारात्मक माहौल तैयार कर दिया.

शहनाज की सलाह, 'जैसे हो वैसे ही रहो'
सलमान खान ने जब शहनाज से पूछा कि क्या उन्होंने शहबाज को कोई सलाह दी है, तो शहनाज ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं, आप जैसे हो बिल्कुल वैसे ही रहो. अपने अच्छे और बुरे दोनों पहलू दिखाओ. किसी भी तरह का दिखावा मत करना." इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खान ने भी शहबाज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि शहबाज के अंदर बनावटीपन की कोई गुंजाइश नहीं है.

शुरुआत में क्यों नहीं हुई एंट्री?
शहबाज की बिग बॉस हाउस में शुरुआत में ही एंट्री होनी थी, लेकिन शो के मेकर्स ने उन्हें मृदुल तिवारी के साथ वोटिंग कॉम्पिटिशन में शामिल किया, जिसमें शहबाज हार गए. इसी वजह से उन्हें शुरुआत में घर में जाने का मौका नहीं मिला. हालांकि अब जब वे वाइल्ड कार्ड के रूप में आए हैं, तो उनके फैंस और घरवाले दोनों काफी उत्साहित हैं.

शहबाज बदेशा की एंट्री ने बिग बॉस 19 के माहौल में नई जान डाल दी है. उनकी मस्ती, एनर्जी और स्वाभाविक व्यक्तित्व दर्शकों को जरूर पसंद आएगा. वहीं शहनाज गिल का अपने भाई के लिए समर्थन और सलाह यह दिखाता है कि दोनों के बीच एक गहरा भावनात्मक रिश्ता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि शहबाज इस वाइल्ड कार्ड एंट्री को किस तरह से अपने पक्ष में बदलते हैं और शो में अपनी जगह मजबूत करते हैं.

calender
08 September 2025, 07:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag