score Card

इतिहास रचने आ रहा Bigg Boss 19, सलमान खान के साथ दो और होस्ट तैयार, ये 20 बड़े चेहरे होंगे कंटेस्टेंट

भारत का सबसे बड़ा और चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' एक नए मोड़ पर आ चुका है. हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों को शो का बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन 'बिग बॉस 19' में इस बार बहुत कुछ बदला हुआ है. सलमान खान का ये धमाकेदार शो इस बार सीधे टीवी पर नहीं, बल्कि पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा, और यही से इसकी कहानी रचेगी नया इतिहास.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अब एक नए इतिहास की ओर कदम बढ़ा चुका है. सलमान खान एक बार फिर इस शो में नजर आने वाले हैं, लेकिन इस बार कहानी पूरी तरह बदल चुकी है. ‘बिग बॉस 19’ अब सीधे टीवी नहीं बल्कि ओटीटी पर लॉन्च किया जाएगा, और यह अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है.

इस बार कलर्स टीवी और जियो सिनेमा के बीच एक नया फॉर्मेट अपनाया गया है, जिसमें शो को ‘डिजिटल फर्स्ट प्रॉपर्टी’ के तौर पर पेश किया जाएगा. यानी पहले जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगा और उसके कुछ घंटों बाद टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस सीजन में कई बड़े चेहरे नजर आ सकते हैं, और सलमान खान के साथ दो और नामचीन होस्ट भी शो में शामिल होंगे.

OTT पर होगा बिग बॉस 19 का धमाका

सूत्रों के मुताबिक ‘बिग बॉस 19’ को पूरी तरह से डिजिटल दर्शकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. शो का पहला टेलीकास्ट जियो सिनेमा पर होगा, और उसके करीब डेढ़ घंटे बाद टीवी पर. पहली बार ऐसा होगा जब बिग बॉस के लिए टीवी और ओटीटी अलग-अलग वर्जन नहीं होंगे.

सलमान खान के साथ होंगे दो और सेलेब्रिटी होस्ट

हर साल की तरह सलमान खान इस बार भी शो की मेजबानी करेंगे, लेकिन इस बार का सीजन पांच महीने लंबा होने के कारण वह पूरे सीजन में नहीं रह पाएंगे. सलमान खान केवल तीन महीने तक शो होस्ट करेंगे. बाकी के एपिसोड्स के लिए मेकर्स ने रोहित शेट्टी, फराह खान, और अनिल कपूर जैसे दिग्गजों से बातचीत की है. सलमान शो का प्रीमियर और ग्रैंड फिनाले जरूर होस्ट करेंगे.

29 या 30 अगस्त को होगा धमाकेदार प्रीमियर

मेकर्स शो को अगस्त के आखिरी हफ्ते में लॉन्च करना चाहते हैं. यानी 29 या 30 अगस्त को बिग बॉस 19 की शुरुआत तय मानी जा रही है. इस बार शो लगातार 5 महीने तक चलेगा, जो इसे अब तक का सबसे लंबा सीजन बनाएगा.

AI रोबोट भी होगा शो का हिस्सा

इस बार शो में एक नया प्रयोग किया जा रहा है AI रोबोट की एंट्री. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित वर्चुअल कैरेक्टर होगा जो शो में अलग-अलग ट्विस्ट और टास्क ला सकता है. इससे शो की इंटरैक्टिविटी और बढ़ेगी.

15 कंटेस्टेंट से होगी शुरुआत

शो की शुरुआत 15 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ होगी. बाद में 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ भी की जाएंगी, जिससे कुल कंटेस्टेंट्स की संख्या 20 से ज्यादा हो सकती है.

बिग बॉस 19 में ये सेलेब्स आएंगे नजर

सूत्रों के अनुसार जिन सेलेब्रिटीज को शो के लिए अप्रोच किया गया है, उनमें शामिल हैं:

लता सभरवाल (ये रिश्ता क्या कहलाता है)

आशीष विद्यार्थी (बॉलीवुड विलेन)

गौतमी कपूर (राम कपूर की पत्नी)

धीरज धूपर (कुंडली भाग्य)

मुनमुन दत्ता (बबिता जी – तारक मेहता...)

अनीता हसनंदानी

अर्शिफा खान

शरद मल्होत्रा

कनिका मान

कृष्णा श्रॉफ

मिकी मेकओवर

डेजी शाह

राज कुंद्रा

चिंकी-मिंकी

मिस्टर फैजू

गौरव तनेजा

ममता कुलकर्णी और कई अन्य चर्चित चेहरे.

सबसे लंबा और डिजिटल-फर्स्ट सीजन

इस बार बिग बॉस 19 न सिर्फ कंटेस्टेंट्स की वजह से खास होगा, बल्कि अपने फॉर्मेट, लंबाई और होस्टिंग स्टाइल की वजह से भी इतिहास रचेगा. सलमान खान के लिए भी ये एक नया मील का पत्थर होगा क्योंकि वो इस सीजन के साथ ‘बिग बॉस’ के इतिहास में सबसे लंबे चलने वाले होस्ट बन जाएंगे.

calender
08 July 2025, 09:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag