अक्षय ने जताया आभार, तो टाइगर ने मारी बैकफ्लिप.... तिरंगे के रंग में रंगे सेलेब्स, दिखा देशभक्ति अंदाज
79वें स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, विक्रांत मैसी, सोनू सूद, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ समेत कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

79th Independence Day: देशभर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है. तिरंगे की शान और देशभक्ति के जज्बे से सराबोर इस दिन को खास बनाने में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं रहे. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, काजोल, विक्रांत मैसी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और समाज को प्रेरित करने वाले संदेश साझा किए.
इन पोस्ट्स में जहां तिरंगे के प्रति गर्व झलकता दिखा, वहीं कुछ सितारों ने वास्तविक नायकों को भी सलाम किया. किसी ने सेना के जज्बे को सलाम किया तो किसी ने सफाईकर्मियों की सेवा भावना की सराहना की.
अक्षय कुमार ने सफाईकर्मियों को बताया ‘असल जिंदगी के हीरो’
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर समुद्र तट की सफाई में जुटे कार्यकर्ताओं की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा- जब हम अपने पैरों तले जमीन की परवाह करते हैं, तो आजादी और भी ज्यादा चमकदार लगती है. मैं बीच पर वॉलीबॉल का आनंद ले रहा था, तभी मेरी मुलाकात इन असल जिंदगी के नायकों से हुई जो हमारे समुद्र तटों को साफ रख रहे हैं... सब मुस्कुरा रहे थे, दिल से. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं’ लिखकर पोस्ट साझा किया.
विक्रांत मैसी और प्रियंका चोपड़ा का देशभक्ति संदेश
विक्रांत मैसी ने हिंदी में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा- मेरा भारत, मेरी जान, मेरा गौरव. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने तिरंगे का एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं, जिसमें भारतीय ध्वज की शान साफ झलक रही थी.
सोनू सूद ने बॉर्डर से जुड़ी यादें ताजा कीं
सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह की शूटिंग के दौरान अटारी-वाघा बॉर्डर की यात्रा की पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं. सैनिकों के साथ तिरंगा थामे तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा- स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
राजकुमार राव ने सशस्त्र बलों को दिया सम्मान
राजकुमार राव ने भावुक संदेश में लिखा- सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी और हमारे देश की रक्षा में उनके अटूट साहस, समर्पण और निस्वार्थ बलिदान के लिए भारतीय सशस्त्र बलों का हार्दिक आभार. जय हिंद.
टाइगर श्रॉफ और अन्य सितारों ने भी दी बधाई
टाइगर श्रॉफ ने तिरंगे के साथ ब्लैक फ्लिप करते हुए एक वीडियो साझा किया. वहीं, पर सुंदरी फिल्म के सह-कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.


