score Card

जाकिर हुसैन के निधन से बॉलीवुड में शोक, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार ने जताया दुख, अनुपम बोले- दिल ना जाने...

महान तबला वादक जाकिर हुसैन ने अमेरिका के सेन फ्रांसिसको में अंतिम सांस ली. इस दुखद खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. मिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर तक कई सितारों ने जाकिर के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया. फेफड़ों संबंधित बीमारी के चलते कलाकार ने 73 की वर्षं में अंतिम सांस ली. परिवार ने उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने के लिए फैंस का सैलाब आ गया. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी मशहूर तबला वादक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर तक, बी-टाउन के कई सितारों ने जाकिर के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी.

इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'बहुत दुखद दिन...' इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी और लिखा, 'एक प्रतिभा.. एक बेजोड़ उस्ताद.. एक अपूरणीय क्षति.. जाकिर हुसैन.' 

वहीं करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर जाकिर हुसैन की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह करीना के पिता और दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'हमेशा से उस्ताद'. मलाइका अरोड़ा ने भी तबला वादक की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- 'रेस्ट इन पीस लीजेंड.'

अक्षय कुमार-अनुपम खेर ने भी दी श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार ने जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साब के दुखद निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. वह वास्तव में हमारे देश की संगीत विरासत के लिए एक खजाना थे. ॐ शांति.' 

अनुपम खेर ने लिखा- 'दिल ना जाने कब तक उदास रहने वाला है. आवाज़ ना जाने कब तक खामोश रहने वाली है. अलविदा मेरे दोस्त।इस दुनिया से गए हो. यादों में सदियों तक रहने वाले हो. तुम भी… तुम्हारा हुनर भी… और तुम्हारी दिल की गहराइयों तक छू जाने वाली बच्चों जैसी मुस्कुराहट भी !!' 

रणबीर सिंह और करण जौहर ने भी जताया शोक

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने उस्ताद जाकिर हुसैन को पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी. तबला वादक की तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने उनके जाने का गम साझा किया. वहीं करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "संगीत के दिग्गज को सलाम, जो विश्व संगीत की दुनिया में अपनी खाली जगह छोड़ गए.

पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण थे जाकिर हुसैन

जाकिर हुसैन एक प्रसिद्ध तबला वादक हैं जिनका जन्म 9 मार्च, 1951 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. उनके पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा खान अपने समय के प्रसिद्ध तबला वादक थे. उन्होंने तबला वादन की कला अपने पिता से सीखी। उस्ताद ज़ाकिर हुसैन ने सात साल की उम्र में संगीत समारोहों में तबला बजाना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से की. जाकिर ने वाशिंगटन विश्वविद्यालय से संगीत में डॉक्टरेट की डिग्री पूरी की. उन्होंने 1991 में प्लैनेट ड्रम के लिए ड्रमर मिकी हार्ट के साथ सहयोग किया, जिसने ग्रैमी पुरस्कार जीता.

calender
16 December 2024, 01:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag