फिल्म 'छावा' को लेकर महाराष्ट्र में बवाल, मंत्री ने मेकर्स को दी चेतावनी

विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज के अद्वितीय जीवन पर केंद्रित है. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित, इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Bollywood Controversy: विक्की कौशल की आने वाली ऐतिहासिक फिल्म 'छावा', जो मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है. यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन महाराष्ट्र में इसके एक दृश्य पर भारी आपत्ति जताई जा रही है.

संभाजी महाराज को नाचते दिखाने पर विवाद

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते हुए दिखाने वाले दृश्य पर कड़ी आपत्ति जताई है. सामंत ने कहा, ''यह दृश्य मराठा राजा की गरिमा के खिलाफ है. फिल्म के निर्देशक को इसे तुरंत हटाना चाहिए.'' उन्होंने यह भी मांग की कि फिल्म को रिलीज से पहले इतिहासकारों और विद्वानों को दिखाया जाए ताकि इसकी ऐतिहासिक सटीकता सुनिश्चित की जा सके.

आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग

वहीं आपको बता दें कि मंत्री सामंत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विशेषज्ञों ने फिल्म में आपत्तिजनक चीजों पर आपत्ति जताई, तो इसे रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ''हम छत्रपति संभाजी महाराज के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. फिल्म को पहले विशेषज्ञों द्वारा जांचा जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसे रिलीज नहीं किया जाएगा.''

फिल्म 'छावा' की कहानी

बताते चले कि लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज के राज्याभिषेक और उनके अद्वितीय शासन की कहानी को पर्दे पर लाने का प्रयास है. फिल्म 1681 में महाराज के राज्याभिषेक और उनकी वीरता को दिखाती है.

पहले मिली थी तारीफ

गौरतलब है कि सामंत ने पहले इस फिल्म की सराहना करते हुए कहा था कि यह मराठा शासक की कहानी को लोगों तक पहुंचाने का एक बेहतरीन प्रयास है. हालांकि, उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि फिल्म में महाराज के सम्मान को बनाए रखना आवश्यक है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag