बॉर्डर-2 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लगाई आग! सनी देओल की दहाड़ ने मचा दिया तहलका

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सनी पाजी की दमंदार एक्टिंग के साथ-साथ रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग्स दिखाएं गए हैं. साथ ही फिल्म का रिलीज डेट भी सामने आ गया है.

Sonee Srivastav

Border 2 Trailer Released: 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म बॉर्डर 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. यह फिल्म 1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर की सीक्वल है और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. ट्रेलर देखते ही देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ी और सनी देओल के दमदार डायलॉग्स ने सबका दिल जीत लिया. फिल्म इसी महीने 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

ट्रेलर की धमाकेदार शुरुआत

ट्रेलर की शुरुआत तीखे एक्शन से होती है. एक पाकिस्तानी टैंक से फायर होने के बाद स्क्रीन ब्लैक हो जाती है. फिर भारतीय सेना के तीन बहादुरों का परिचय मिलता है. वरुण धवन जमीन पर दुश्मन से सीधे मुकाबला करते दिखते हैं, दिलजीत दोसांझ आसमान में एयर फोर्स के साथ कमाल करते हैं और अहान शेट्टी समुद्र में नेवी के कमांडर के रूप में ताकत दिखाते हैं. इस दौरान सनी देओल कमांडर की भूमिका में सबको लीड करते हैं. 

ट्रेलर में भावनाएं, एक्शन, प्यार और नुकसान की झलक दिखाई गई है. VFX, साउंड और सिनेमैटोग्राफी शानदार लग रही है. ट्रेलर में देशभक्ति के मूड को परफेक्ट तरीके से कैद किया गया है. 

सनी देओल के धमाकेदार डायलॉग्स

ट्रेलर का सबसे बड़ा हथियार सनी देओल के डायलॉग्स हैं. एक सीन में सनी कहते हैं - "फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है, बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है उसके आगे कोई नहीं जाएगा. न ही कोई दुश्मन, न उसकी गोली और न उसका इरादा…और आज कुछ भी हो जाए, हम ये वादा टूटने नहीं देंगे." यह डायलॉग सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

ट्रेलर के अंत में सनी का एक और तगड़ा डायलॉग आता है - "अरे तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं." यह लाइन मास एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज है. फैंस इसे थिएटर में तालियां बजाकर देखने वाले हैं. 

बॉर्डर 2 फिल्म की जानकारी 

रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर 2 लगभग 200 मिनट यानी 3 घंटे 20 मिनट लंबी है. यह लंबाई इसलिए रखी गई है ताकि युद्ध की पूरी कहानी, आर्मी, नेवी और एयर फोर्स की बहादुरी अच्छे से दिखाई जा सके. फिल्म में ड्रामेटिक, मासी और पैट्रियॉटिक पल भरपूर हैं. अभी सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है, इसलिए लंबाई में थोड़ा बदलाव हो सकता है.

फिल्म में सनी देओल (लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर), वरुण धवन (मेजर होशियार सिंह दहिया), दिलजीत दोसांझ (एफजी ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों) और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम किरदार निभा रही हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag