score Card

भाई कहीं नहीं गए... सुशांत की पांचवीं पुण्यतिथि पर बहन श्वेता ने शेयर किया इमोशनल Video

14 जून 2020 को दुनिया से विदा लेने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पांचवीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक वीडियो शेयर कर भाई को याद किया और फैंस से अपील की कि सुशांत के नाम का इस्तेमाल किसी भी तरह की नफरत या नकारात्मकता फैलाने के लिए न किया जाए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

14 जून 2020… वही दिन जब देश ने एक होनहार, संवेदनशील और बुद्धिजीवी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को खो दिया था. आज इस दर्दनाक घटना को पूरे पांच साल हो चुके हैं, लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में सुशांत आज भी ज़िंदा हैं. उनके विचार, उनकी मासूमियत और ज़िंदगी के प्रति उनका जुनून, सब कुछ आज भी फैंस के ज़हन में ताज़ा है.

सुशांत की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक वीडियो साझा करते हुए भाई के जीवन मूल्यों को याद किया और फैंस से अपील की कि वे सुशांत के नाम का इस्तेमाल नफरत या नकारात्मकता फैलाने में न करें. उन्होंने कहा कि सुशांत प्यार, मासूमियत और ज्ञान की तलाश का प्रतीक थे, और उनकी यही विरासत हमें आगे बढ़ानी चाहिए.

भावुक वीडियो के जरिए भाई को दी श्रद्धांजलि

श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि आज भाई की पांचवीं पुण्यतिथि है. 14 जून 2020 से अब तक बहुत कुछ बदल चुका है. अब CBI ने रिपोर्ट कोर्ट में सौंप दी है और हम उसे हासिल करने की प्रक्रिया में हैं. लेकिन आज मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि चाहे जो भी हो, अपना विश्वास ईश्वर और अच्छाई में बनाए रखें.'

“भाई कहीं गए नहीं हैं... वो हम सब में हैं”

श्वेता ने अपने संदेश में आगे कहा, 'भाई कहीं गए नहीं हैं, वो हम सब में हैं. जब भी हम पूरे दिल से प्यार करते हैं, जब भी हम ज़िंदगी के प्रति मासूम दृष्टिकोण रखते हैं, जब भी हम कुछ नया सीखने के लिए उत्सुक होते हैं. हम उन्हें जीवित रखते हैं. कृपया भाई के नाम का इस्तेमाल किसी भी नकारात्मक भावना फैलाने के लिए न करें. उन्हें ये पसंद नहीं होता. उन्होंने कभी इसके लिए खड़ा नहीं किया. देखिए, उन्होंने कितने लोगों के दिल और दिमाग को छुआ था.'

“उनकी विरासत को आगे बढ़ाइए”

श्वेता ने फैंस से अपील की कि वे सुशांत की विरासत को आगे बढ़ाएं और खुद वो दीया बनें जो दूसरे दीयों को रोशन कर सके. उन्होंने लिखा, 'किसी भी महान व्यक्ति की विरासत उनके जाने के बाद और बड़ी हो जाती है. क्यों? क्योंकि उनके व्यक्तित्व की चुंबकीय शक्ति पीढ़ियों तक प्रभाव छोड़ती है.'

CBI जांच पर अपडेट भी दिया

श्वेता ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि CBI ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है और अब वे उसे पाने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने सभी से धैर्य रखने और ईश्वर में विश्वास बनाए रखने की अपील की.

पुरानी यादें भी की साझा

वीडियो के साथ श्वेता ने कुछ अनमोल तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें एक तस्वीर उनके पिता और सुशांत के साथ है और दूसरी में वह सुशांत के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों ने फैंस को एक बार फिर भावुक कर दिया.

प्रधानमंत्री से की थी न्याय की अपील

श्वेता लंबे समय से न्याय की मांग करती रही हैं. मार्च 2024 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से CBI जांच में तेजी लाने की सार्वजनिक अपील की थी, ताकि "howling hearts" को closure मिल सके.

सुशांत की यादें जिंदा हैं

भले ही एक और साल उनके बिना गुजर गया हो, लेकिन सुशांत की यादें आज भी उतनी ही जिंदा हैं जितनी पहली बार फैंस ने उन्हें पर्दे पर देखा था. वह सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि एक विचार, एक भावना और लाखों लोगों की प्रेरणा थे.

calender
14 June 2025, 11:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag