score Card

कैनेडा में कपिल शर्मा के ‘Kap’s Cafe’ पर चलीं गोलियां, इंस्टाग्राम पर आया भावुक संदेश

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैनेडा स्थित कैफे ‘Kap’s Cafe’ पर बुधवार देर रात हुई फायरिंग ने सोशल मीडिया से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हलचल मचा दी है. ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में स्थित इस कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने करीब 12 गोलियां चलाईं, जिससे कैफे की खिड़कियों में गोलियों के निशान बन गए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के कैनेडा स्थित कैफे 'Kap's Cafe' पर बुधवार देर रात हुई फायरिंग ने हर किसी को चौंका दिया है. यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने कैफे की खिड़कियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी के होने का दावा किया जा रहा है.

इस हमले के बाद कैफे की ओर से इंस्टाग्राम पर एक भावुक लेकिन सशक्त बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया,

"हमने Kap’s Cafe को इस सोच के साथ खोला था कि ये एक ऐसा स्थान बने जो गर्मजोशी, समुदाय और स्वादिष्ट कॉफी के जरिए लोगों को जोड़े. लेकिन इस सपने में हिंसा का दखल बेहद दुखद है. हम सदमे में हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे.”

आतंकी लड्डी ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी खुद को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा बताने वाले आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. यह वही आतंकी है जो भारत की NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर यह हमला किया गया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावरों का निशाना कैफे था या यह कपिल शर्मा को धमकी देने की कोशिश थी.

कैफे पर चलीं करीब 12 गोलियां

कैनेडियन पत्रकार समीर कौशल के अनुसार, हमलावरों ने कैफे पर करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कैफे की कांच की खिड़कियों पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं. इस हमले से स्थानीय समुदाय में भी डर का माहौल बन गया है.

'हम डरने वाले नहीं'

कैफे की इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया “यह कैफे आप सभी की आस्था और समर्थन से बना है. हम सब मिलकर हिंसा के खिलाफ खड़े रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि Kap’s Cafe एक ऐसा स्थान बना रहे जो गर्मजोशी और समुदाय की भावना से भरा हो. कैफे ने अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद भी किया और कहा कि उनका समर्थन उन्हें इस मुश्किल घड़ी में मजबूती दे रहा है.

कपिल शर्मा का शो 

बता दें कि कपिल शर्मा का चर्चित शो "The Kapil Sharma Show" हाल ही में 21 जून को नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुआ है. शो को भारत ही नहीं, विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि इस हमले के बाद कपिल की तरफ से अब तक कोई व्यक्तिगत बयान सामने नहीं आया है.

calender
11 July 2025, 09:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag