score Card

कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं... कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को आतंकी पन्नू की खुली धमकी

कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं...ये धमकी कपिल शर्मा को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो संदेश में दी है. यह धमकी उस फायरिंग के ठीक बाद आई है जो कनाडा के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर बुधवार को हुई थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कॉमेडियन कपिल शर्मा को खालिस्तानी आतंकी संगठनों की तरफ से धमकी मिली है. उनके कनाडा स्थित कैफे 'कैप्स कैफे' पर फायरिंग के बाद अब अलगाववादी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कपिल को सीधे निशाने पर लिया है. इस वीडियो में न सिर्फ कपिल शर्मा को चेतावनी दी गई है, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया गया है.

इस धमकी भरे वीडियो में पन्नू ने कपिल शर्मा को कनाडा में निवेश करने के लिए लताड़ लगाई और कहा कि “कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है.” साथ ही आरोप लगाया गया कि कपिल पीएम मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को विदेशों में बढ़ावा दे रहे हैं. यह घटनाक्रम कैप्स कैफे पर फायरिंग की घटना के बाद सामने आया है, जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा के आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है.

फायरिंग के बाद सामने आई वीडियो धमकी

बुधवार को कनाडा के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की थी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा के हरजीत सिंह लड्डी ने ली, जो वर्तमान में जर्मनी में सक्रिय है और NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. इसी के बाद SFJ ने वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को खुली धमकी दी.

कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है: पन्नू

वीडियो में आतंकी पन्नू कहता है, "कपिल शर्मा और सभी मोदी-ब्रांड हिंदुत्व निवेशक सुन लें – कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है. अपने खून का पैसा हिंदुस्तान वापस ले जाओ. कनाडा हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को व्यापार के नाम पर अपनी जमीन पर पनपने नहीं देगा."

मोदी और 'मेरा भारत महान' नारे पर भी उठाए सवाल

पन्नू ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया कि वो "मेरा भारत महान" का नारा लगाते हैं और खुलेआम पीएम मोदी के हिंदुत्व एजेंडे का समर्थन करते हैं, फिर भारत में निवेश करने की बजाय कनाडा में क्यों कर रहे हैं? वीडियो में कपिल को चेतावनी दी गई कि वह अपने कैफे को जल्द से जल्द बंद करें.

पुलिस पहुंची कपिल के मुंबई वाले घर

फायरिंग और धमकी के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई. शुक्रवार को पुलिसकर्मी ओशिवारा स्थित DLH एन्क्लेव पहुंचे, जहां कपिल शर्मा का निवास है. पुलिस ने वहां पहुंचकर उनके पते की पुष्टि की और कुछ देर बाद वापस लौट गई. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि न तो कपिल की सुरक्षा बढ़ाई गई है और न ही उनका कोई बयान दर्ज किया गया है.

हरजीत सिंह लड्डी – बब्बर खालसा का ऑपरेटिव

जिस आतंकी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, उसका नाम हरजीत सिंह लड्डी है. वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य है और जर्मनी में बैठकर खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देता है. भारत की जांच एजेंसी NIA ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है.

कपिल शर्मा की ओर से कोई बयान नहीं

फिलहाल इस पूरे मामले में कपिल शर्मा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैन्स और सेलेब्रिटीज लगातार उनके लिए समर्थन जता रहे हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

calender
12 July 2025, 08:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag