score Card

‘मैंने फ्यूल बंद नहीं किया’… एयर इंडिया विमान क्रैश से पहले दोनों पायलट्स के बीच हुआ था विवाद? सामने आई कॉकपिट बातचीत

12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरते ही क्रैश हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI171 हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट में सामने आया है कि टेकऑफ के ठीक बाद दोनों इंजनों में अचानक फ्यूल सप्लाई बंद हो गई, जिससे विमान कुछ ही सेकेंड में गिर पड़ा और 260 लोगों की जान चली गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही क्रैश हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी। भारत की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की 15 पन्नों की रिपोर्ट में तकनीकी गड़बड़ियों और कॉकपिट में हुई बातचीत का ज़िक्र किया गया है, जो विमान के गिरने से ठीक पहले रिकॉर्ड हुई थी.

इस रिपोर्ट के सबसे हैरान करने वाले हिस्से में पायलटों के बीच हुई एक छोटी मगर बेहद अहम बातचीत को रिकॉर्ड किया गया है। एक पायलट ने दूसरे से पूछा – “Why did you cutoff the fuel?” (तुमने फ्यूल क्यों बंद किया?) जिस पर दूसरा पायलट बोला, 'मैंने ऐसा नहीं किया.' इस संवाद ने इस हादसे को लेकर कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

एक सेकेंड के अंदर दोनों इंजनों का फ्यूल सप्लाई बंद

AAIB की रिपोर्ट के अनुसार, टेकऑफ के ठीक बाद दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच को 'RUN' से 'CUTOFF' में बदला गया, जिससे दोनों इंजनों को फ्यूल मिलना बंद हो गया। यह प्रक्रिया मात्र एक सेकेंड के अंदर हुई, जिससे विमान ने हवा में थ्रस्ट खो दिया.

पायलट्स के बीच संवाद ने बढ़ाई चिंता

कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही दोनों इंजन बंद हुए, एक पायलट ने दूसरे से पूछा – "तुमने क्यों काट दिया? " जवाब मिला, "मैंने नहीं।" यह संवाद यह संकेत देता है कि या तो तकनीकी खराबी हुई या कॉकपिट में कुछ गलतफहमी हो गई.

कॉलेज हॉस्टल पर गिरा विमान, 260 की मौत

टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद विमान अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा। इस हादसे में 241 यात्री और क्रू मेंबर के साथ 19 ज़मीन पर मौजूद लोग भी मारे गए.

180 नॉट्स की रफ्तार के बाद दोनों इंजन फेल

रिपोर्ट में बताया गया कि विमान 180 नॉट्स की स्पीड तक पहुंच चुका था, तभी दोनों इंजन ने एक साथ काम करना बंद कर दिया। इससे विमान ने तेजी से ऊंचाई और गति दोनों खो दी.

उड़ान के साथ ही एक्टिव हुआ Ram Air Turbine

CCTV फुटेज में दिखा कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, Ram Air Turbine (RAT) एक्टिव हो गया। यह सिस्टम तब चालू होता है जब एयरक्राफ्ट को बिजली की सप्लाई बंद हो जाए, जो इस बात की पुष्टि करता है कि इंजन टेकऑफ के दौरान ही बंद हो गए थे.

एक इंजन ने की रिकवरी की कोशिश

जब फ्यूल स्विच को दोबारा 'RUN' पर रखा गया, तो इंजन-2 ने थोड़ी देर के लिए रिकवरी की कोशिश की, लेकिन इंजन-1 दोबारा शुरू नहीं हो सका। इससे विमान को थ्रस्ट दोबारा नहीं मिल पाया.

बर्ड हिट की संभावना से इनकार

जांच में यह भी सामने आया कि उड़ान के रास्ते में कहीं भी बर्ड एक्टिविटी नहीं पाई गई, जिससे यह तय हो गया कि यह हादसा बर्ड स्ट्राइक की वजह से नहीं हुआ. थ्रॉटल टेकऑफ पर था, मगर हादसे के बाद मिला 'Idle' मेAAIB की रिपोर्ट में कहा गया कि टेकऑफ के समय दोनों थ्रॉटल अपनी जगह Takeoff पॉजिशन पर थे, लेकिन क्रैश के बाद वे 'Idle' अवस्था में पाए गए। इसकी वजह इंजन के जलने से हुए थर्मल डैमेज को माना जा रहा है.

डेटा रिकॉर्डर से मिली अहम जानकारी

विमान का फ्रंट EAFR (Extended Airframe Flight Recorder) सुरक्षित रूप से रिकवर और डाउनलोड कर लिया गया है। हालांकि, पिछला रिकॉर्डर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसे पारंपरिक तरीकों से डिकोड नहीं किया जा सका.

नहीं दी गई चेतावनी

फिलहाल जांच एजेंसी AAIB ने Boeing और GE इंजन निर्माताओं को कोई चेतावनी जारी नहीं की है, क्योंकि क्रैश का अंतिम कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। संबंधित तकनीकी हिस्सों को क्वारंटीन कर दिया गया है और विस्तृत जांच जारी है.

calender
12 July 2025, 08:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag