इजरायल-हमास जंग में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा मुंबई पहुंचीं

Israel-Palestine War: नुसरत भरूचा इजरायल से भारत वापस आने के लिए रवाना हो चुकी हैं. वहीं अब नुसरत मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी हैं.

Saurabh Dwivedi

Israel-Palestine War: शनिवार से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग चल रहा है. इन दोनो देशो के बीच हो रहे युद्ध के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजरायल मे फंसी हुई थीं. लेकिन अब अभिनेत्री को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. वह अब भारत लौट आई है.

कुछ देर पहले खबर आई कि नुसरत भरूचा इजरायल से भारत वापस आने के लिए रवाना हो चुकी हैं. वहीं अब नुसरत मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां एक्ट्रेस एयरोपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं.

ये है पूरा मामला

बता दें कि 7 अक्टूबर की सुबह लगभग 8 बजे इजरायल पर फिलिस्तीन संगठन हमास ने महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे जिसने 300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. शनिवार से ही गाजा के अलग-अलग हिस्सों में बमबारी जारी है. इस हमले में अब तक इजराइल और फिलीस्तीन दोनों के ही सैकड़ों नागरिक मारे गए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag