डेविड धवन ने OTT एक्टर्स पर किया कमेंट, कहा- 'थिएटर आओ, औकात दिखाओ'

David Dhawan: फिल्ममेकर डेविड धवन ने ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर्स पर तंज कसा. उन्होंने कहा ओटीटी एक्टर्स को थिएटर में जाकर अपनी एक्टिंग दिखाने के बात कही. फिर लोगों ने वरुण धवन की आने वाली सीरीज 'सिटाडेलः हनी-बनी' का नाम लेकर उन्हें आइना दिखाया. इस बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद से लोग काफी भड़क गए.

JBT Desk
JBT Desk

David Dhawan: डेविड धवन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल डायरेक्टर रहे चुके हैं. भारतीय सिनेमा में उन्हें कॉमेडी का पर्याय भी माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर कॉमेडी फिल्में ही बनाई. उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है. एक समय था जब एक साल में उनकी 5 फिल्में रिलीज आती थी. 

आज के डायरेक्टर्स ऐसा नहीं कर पाते. डेविड अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सेलेक्टिव हो गए हैं. उन्होंने 4 साल पहले आखिरी बार डायरेक्शन किया था. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटव्यू में ओटीटी एक्टर्स को लेकर विवादित बयान दिया है. 

इंटरव्यू में दिया विवादित बयान

अरबाज खान के टॉक शो ‘द इंविसिबल’ में डेविड धवन ने अपने करियर और कॉमेडी फिल्मों को लेकर काफी बात की. उन्होंने सलमान खान और गोविंदा को साथ लेकर काम करने की बात की. लेकिन उन्होंने इसी इंटरव्यू में एक ऐसा बयान दिया, जिससे उनकी आलोचना हो रही है. उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. यह बयान ओटीटी पर काम कर रहे एक्टर्स के बारे में था.

'थिएटर से इसका मुकाबला नहीं'

डेविड धवन से ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से फिल्मों-बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने ऐस जवाब दिया कि लोगों के निशाने पर आए गए. उन्होंने कहा कि थिएटर में फिल्म देखने का जादू खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने माना कि ओटीटी फिल्ममेकर्स के लिए एक सिक्योर जगह है. इसमें मीडिया ट्रायल और बॉक्स ऑफिस के रिजल्ट के दबाव को दूर करने की अनुमति मिलती है, लेकिन ये थिएटर से इसका मुकाबला नहीं कर सकते.

'ओटीटी पर कोई भी कर सकता है एक्टिंग'

डेविड धवन की क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वह ओटीटी एक्टर्स को सीधे-सीथे कहा,”थिएटर आओ और औकात दिखाओ अपनी. ये लोग डरते हैं. ओटीटी तो कोई भी कर सकता है.” उन्होंने कहा कि ओटीटी पर रिएक्शन का तुरंत पता नहीं चलता. थिएटर में जो लाइव ऑडियंस देखकर रिएक्शन देती है, वो असली एक्टिंग होती है.''

बयान पर भड़के लोग

डेविड धवन के इसी बयान को लेकर रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे प्रतिभाशाली कालाकारों की तरफ इशारा किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “वरुण धवन का समंथा के साथ जो शो ओटीटी पर आ रहा है न कि थिएटर ने उन्हें औकात दिखा दी? ” एक ने लिखा, 'डेविड धवन, अरबाज खान के सामने कह रहे हैं, जो न ओटीटी पर चले, न फिल्मों और न ही थिएटर में'.  एक और यूजर ने लिखा, 'क्या अपने बेटे से भी यह सवाल करेंगे'.

calender
11 August 2024, 10:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!