दीपिका पादुकोण ने पिता को दिया खास तोहफा, लॉन्च किया 'पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन'
दीपिका पादुकोण ने अपने पिता और बैडमिंटन लीजेंड प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा देते हुए ‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ (PSB) लॉन्च किया है. इस स्कूल का उद्देश्य बैडमिंटन को हर वर्ग तक पहुंचाना और जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को निखारना है.

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा दीपिका पादुकोण ने अपने पिता और बैडमिंटन आइकन प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन को बेहद खास बना दिया. उन्होंने इस अवसर पर 'पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन' (Padukone School of Badminton - PSB) की शुरुआत कर एक नई पहल की, जो खेल को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है.
इस स्कूल के ज़रिए दीपिका और उनका परिवार ना सिर्फ बैडमिंटन के प्रति अपने समर्पण को दर्शा रहे हैं, बल्कि भारत को फिट और खेल-प्रेरित राष्ट्र बनाने के अपने सपने को भी साकार करने की दिशा में अग्रसर हैं. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट के साथ अपने पिता को समर्पित इस पहल का एलान किया.
2027 तक देशभर में 250 केंद्र खोलने का लक्ष्य
दीपिका पादुकोण के अनुसार, फिलहाल PSB देश के 18 शहरों में 75 से अधिक कोचिंग केंद्रों के साथ सक्रिय है. इन शहरों में बेंगलुरु, एनसीआर, मुंबई, पुणे, चेन्नई, जयपुर, देहरादून, मैसूर और कोयंबटूर जैसे बड़े शहर शामिल हैं. 2027 तक पूरे भारत में 250 कोचिंग सेंटर्स खोलने का लक्ष्य है, ताकि 'बैडमिंटन फॉर ऑल' का सपना साकार किया जा सके.
दीपिका का भावुक संदेश
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "जो लोग आपको करीब से जानते हैं, वो जानते हैं कि बैडमिंटन के लिए आपका जुनून कितना गहरा है. आप आज भी सिर्फ बैडमिंटन के बारे में सोचते हैं, खाते हैं और जीते हैं. हम आपके इस जुनून को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं – बैडमिंटन फॉर ऑल! हैप्पी 70वां बर्थडे पापा!"
प्रकाश पादुकोण होंगे PSB के मुख्य मेंटर
पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन और बैडमिंटन के दिग्गज प्रकाश पादुकोण इस स्कूल के मुख्य सलाहकार और मेंटर की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा, "खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा होता है. यह अनुशासन, सहनशीलता और जीतने की मानसिकता सिखाता है, जो कोर्ट के बाहर भी काम आती है. PSB के ज़रिए हमारा लक्ष्य है कि गुणवत्तापूर्ण कोचिंग को हर व्यक्ति तक सुलभ और सस्ता बनाया जाए, ताकि जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को निखारा जा सके."
100+ ट्रेंड कोच और अत्याधुनिक सुविधाएं
PSB का कोचिंग सिस्टम पूरी तरह से प्रमाणित और प्रोफेशनल है. स्कूल में 100 से अधिक ट्रेंड कोच हैं जो विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम्स से प्रशिक्षित हुए हैं. स्कूल की आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करती हैं कि हर छात्र को समान गुणवत्ता, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिले.
खेल के प्रति समर्पण की प्रेरणादायक मिसाल
दीपिका पादुकोण की यह पहल उनके पिता के प्रति सम्मान का परिचायक होने के साथ-साथ भारतीय खेल प्रणाली को मजबूत करने का भी एक साहसी कदम है. यह स्कूल आने वाले समय में देश के कोने-कोने से बैडमिंटन के सितारे गढ़ने का मंच बन सकता है.