score Card

दीपिका ने शेयर की बेबी दुआ की पहली तस्वीर...फिर मौसी ने दिया क्यूट सा निकनेम, यूजर्स बोले- नई पारले जी गर्ल

Deepika Ranveer Baby Girl : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस दिवाली अपनी बेटी दुआ की पहली तस्वीरें साझा कर फैंस को तोहफा दिया. अनीशा पादुकोण ने दुआ को प्यार से "टिंगु" कहकर भावुक टिप्पणी की, जिसने दिल छू लिया. दुआ की मासूमियत और परिवार की एकता ने फैंस और सेलेब्स को आकर्षित किया. पूरे परिवार का पारंपरिक दिवाली लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और खूब सराहा गया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Deepika Ranveer Baby Girl : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस साल की दिवाली को अपने फैंस के लिए और भी खास बना दिया, जब उन्होंने अपनी नन्ही परी दुआ की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, इंटरनेट पर खुशी की लहर दौड़ गई और लोग इस छोटी सी जान की मासूमियत पर दिल हार बैठे. फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस नए मेहमान का तहे दिल से स्वागत किया.

बुआ अनीशा पादुकोण का भावुक संदेश
दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण ने जैसे ही अपनी भांजी की पहली तस्वीर देखी, वो अपने जज़्बात छुपा नहीं सकीं और कमेंट में लिखा – "This little piece of my heart, my Tingu." यानी “मेरे दिल का एक छोटा सा टुकड़ा, मेरी टिंगु.” अनीशा के इस प्यार भरे संबोधन ने फैंस का दिल जीत लिया. लोग इस निकनेम "टिंगु" को लेकर इतने भावुक हो गए कि पोस्ट पर दिल और प्यार वाले इमोजी की बाढ़ आ गई.

फैंस ने लुटाया दुआ पर प्यार
सोशल मीडिया पर जैसे ही रणवीर और दीपिका ने दुआ की तस्वीरें साझा कीं, कमेंट्स में प्यार की बारिश होने लगी. किसी ने कहा, “ये तो मिनी दीपिका-रणवीर है!” तो किसी ने मजाक में कहा, “नई Parle-G गर्ल आ गई!”. आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसे सितारों ने भी नवजात के लिए ढेरों प्यार और आशीर्वाद भेजे.

त्योहार के रंग में रंगा परिवार
वायरल तस्वीरों में दीपिका और उनकी बेटी दुआ एक जैसे लाल रंग की सब्यसाची ड्रेस में नजर आईं. दीपिका ने गहरे लाल रंग का कुर्ता पहना था, जिस पर सुनहरे ज़री का खूबसूरत काम किया गया था. वहीं दुआ की ड्रेस भी उसी थीम पर आधारित थी. रणवीर ने हल्के क्रीम रंग की पारंपरिक पोशाक पहन कर इस फैमिली लुक को एक परफेक्ट टच दिया. पूरा परिवार एक शाही और सांस्कृतिक अंदाज में दिवाली का जश्न मना रहा था.

‘दुआ’ – सचमुच एक दुआ
रणवीर और दीपिका की शादी 2018 में लेक कोमो, इटली में एक परी-कथा जैसी लोकेशन पर हुई थी. कई सालों बाद, 8 सितंबर 2024 को उनके जीवन में दुआ का आगमन हुआ. पिछले साल दिवाली पर उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा करते हुए एक भावुक संदेश साझा किया था – "Dua: meaning a prayer. Because she is the answer to our prayers." यानी “दुआ – एक प्रार्थना, क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है.” उनकी बहन अनीशा द्वारा दिया गया निकनेम "टिंगु" और उनका स्नेहिल संदेश, इस परिवार के आपसी प्रेम और रिश्तों की गहराई को दर्शाता है.

calender
22 October 2025, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag