score Card

धनुष ने नयनतारा के खिलाफ जीती कानूनी लड़ाई, कोर्ट ने खारिज की याचिका, कॉपीराइट से जुड़ा है मामला

मद्रास उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में अभिनेता धनुष के पक्ष में फैसला सुनाया. कोर्ट ने नेटफ्लिक्स इंडिया की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' में धनुष की फिल्म के 3 सेकंड के क्लिप के उपयोग पर विवाद उठाया गया था. यह क्लिप नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में बिना धनुष की सहमति के उपयोग किया गया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय ने नयनतारा के खिलाफ धनुष द्वारा दायर कॉपीराइट मामले में नेटफ्लिक्स इंडिया की याचिका को खारिज कर दिया है. इस मामले की शुरुआत उस समय हुई जब धनुष ने अपनी सहमति के बिना अपनी फिल्म का 3 सेकंड का क्लिप नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई थी. कोर्ट ने नेटफ्लिक्स इंडिया की याचिका खारिज करते हुए धनुष को एक बड़ी कानूनी जीत दिलाई है.

धनुष की प्रोडक्शन कंपनी ने किया था केस

धनुष ने इस विवाद की शुरुआत नवंबर 2022 में की थी, जब उन्होंने नयनतारा, उनके पति विग्नेश शिवन और उनके प्रोडक्शन हाउस राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दीवानी मुकदमा दायर किया था. उनका आरोप था कि नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में उनकी फिल्म 'नानुम राउडी धान' के दृश्यों का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया गया था.  

वंडरबर फिल्म्स ने भी किया था याचिका दायर

धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वंडरबर फिल्म्स प्राइवेट ने एक और याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स के भारतीय शाखा लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति मांगी. यह मुकदमा नेटफ्लिक्स द्वारा भारतीय कंटेंट के निवेश को संभालने वाली संस्था के खिलाफ था.

कानूनी लड़ाई में धनुष का रुख

इस कानूनी लड़ाई को तब और गंभीर बना दिया गया था जब धनुष ने चेतावनी दी थी कि यदि विवादित क्लिप 24 घंटे के भीतर हटाए नहीं गए तो वे और कठोर कानूनी कदम उठाएंगे. धनुष की कड़ी चेतावनी के बाद यह मुकदमा और अधिक सामने आया.

नयनतारा ने भेजा था कानूनी नोटिस

इस पूरे विवाद के दौरान, नयनतारा ने भी धनुष पर 10 करोड़ रुपये की मांग करते हुए कानूनी नोटिस भेजा था. 16 नवंबर को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री के निर्माण के दौरान उन्हें धनुष से अपनी फिल्म 'नानुम राउडी धान' के कुछ दृश्यों का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन धनुष ने इसे अस्वीकार कर दिया. इसके बजाय, उन्हें फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे के दृश्यों का उपयोग करने का निर्देश दिया था.

यह विवाद एक लंबे समय तक सार्वजनिक ध्यान का केंद्र बना रहा और दोनों पक्षों के बीच कानूनी लड़ाई जारी रही, जिसे हाल ही में कोर्ट ने धनुष के पक्ष में नतीजा दिया है. 

धनुष की यह कानूनी जीत न केवल उनके लिए एक राहत है, बल्कि यह अन्य फिल्मी हस्तियों के लिए भी एक उदाहरण बन गई है कि किस तरह से अपने अधिकारों की रक्षा की जा सकती है. 

calender
28 January 2025, 01:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag