score Card

16 की उम्र में छा गईं बॉलीवुड पर, 11 साल दूर रहीं पर दीवानगी आज भी कम नहीं!

अभिनेत्री को राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'बॉबी' में काम करने का मौका मिला। 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने डिंपल कपाड़िया को रातोंरात स्टार बना दिया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बालीवुड न्यूज. डिंपल कपाड़िया हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही स्टारडम हासिल कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय से दशकों तक दर्शकों को प्रभावित किया। फिल्मों के अलावा यह अभिनेत्री निजी जिंदगी में अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना से शादी करने के बाद भी उनका नाम कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ जुड़ा। 

गुजराती परिवार में हुआ जन्म 

डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था। बचपन से ही उनका अभिनय के प्रति झुकाव दिखने लगा था। फिर महज 16 साल की उम्र में एक्ट्रेस को राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'बॉबी' में काम करने का मौका मिला। 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने डिंपल कपाड़िया को रातोंरात स्टार बना दिया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।

राजेश खन्ना से प्रेम प्रसंग

फिल्म 'बॉबी' की रिलीज से कुछ महीने पहले एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की मुलाकात दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना से हुई, जो एक्ट्रेस से 15 साल बड़े थे। इसके बाद दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया। एक बार एक्ट्रेस ने बताया था कि वह काका (राजेश खन्ना) की इतनी बड़ी फैन थीं कि बचपन में वह स्कूल छोड़कर उनकी फिल्में देखने जाती थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बहुत फिल्मी हैं, वह चाहती थीं कि काका उन्हें पहाड़ों पर ले जाएं और उनके लिए गाना गाएं। बाद में दोनों ने शादी कर ली।

मामले पर चर्चा

फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी। कहा जाता है कि फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन उसी दौरान एक्ट्रेस की जिंदगी में एक्टर राजेश खन्ना आ गए। फिर सारी अटकलें बंद हो गईं। दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना से शादी करने के बाद काका ने एक्ट्रेस के सामने शर्त रखी कि शादी के बाद वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी। हालांकि, एक्ट्रेस काम करना चाहती थीं, जिसके बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं। फिर एक्ट्रेस करीब 11 साल तक फिल्मों से दूर रहीं।

सागर एक अच्छी फिल्म साबित हुई

1973 के बाद एक्ट्रेस ने 11 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। 1984 में रिलीज हुई 'सागर' एक अच्छी फिल्म साबित हुई। हालांकि, इस फिल्म से पहले भी एक्ट्रेस ने उसी साल 'जख्मी शेर', 'मंजिल मंजिल' और 'आजादी की ओर' जैसी फिल्मों में काम किया था। आर.के. बैनर की फिल्म 'सागर' में ऋषि कपूर और कमल हासन भी मुख्य भूमिका में थे।

calender
08 June 2025, 02:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag