score Card

'मम्मा ठीक नहीं हैं...', लिवर कैंसर से जूझती दीपिका कक्कड़ का बेटे को लेकर छलका दर्द

दीपिका कक्कड़ इस समय स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक व्लॉग के जरिए अपनी सेहत की जानकारी दी. इस भावुक वीडियो में दीपिका ने बताया कि उनका बेटा रूहान अब समझने लगा है कि मम्मा ठीक नहीं हैं, जिससे उनका दिल टूट जाता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Dipika Kakar On Son Ruhaan: छोटे पर्दे पर ‘सिमर’ के किरदार से लाखों दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. भले ही दीपिका अब टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए वे लगातार फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर है. इसके साथ ही उन्होंने पति शोएब इब्राहिम के साथ एक व्लॉग में अपने हेल्थ से जुड़ा अपडेट भी दिया.

व्लॉग में शोएब ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा था कि दीपिका को गॉलब्लैडर स्टोन की वजह से पेन हो रहा है. जब दर्द कम नहीं हुआ तो सिटी स्कैन कराया गया और वहीं से पता चला कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है. जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि दीपिका को स्टेज-2 लिवर कैंसर है. इस खबर ने परिवार को झकझोर दिया लेकिन दीपिका ने हिम्मत नहीं हारी.

अभी नहीं हो पाई सर्जरी

फिलहाल दीपिका को ज़ुकाम और खांसी है, जिसकी वजह से सर्जरी टाल दी गई है. डॉक्टर्स ने अगले हफ्ते उन्हें ऑपरेशन के लिए बुलाया है. शोएब और दीपिका दोनों का मानना है कि सही समय पर बीमारी का पता चल गया है, इसलिए इलाज आसान और सफल रहेगा. दीपिका ने कहा कि पहले कैंसर का नाम सुनकर वह डर गई थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी हैं.

बेटे रूहान की मासूम समझदारी ने रुला दिया

व्लॉग में सबसे भावुक पल तब आया जब दीपिका ने अपने बेटे रूहान का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि रूहान अभी छोटा है, लेकिन उसे समझ आ गया है कि मम्मा ठीक नहीं हैं. शोएब ने बताया कि रूहान की फीडिंग बंद हो गई है और वह दिन में एक बार मम्मा के पास आकर कुछ बोलता है. ये बात कहते हुए दीपिका की आंखें भर आईं.

शोएब बोले- "अल्लाह का शुक्र है, समय रहते पता चल गया"

शोएब ने बताया कि अगर गॉलब्लैडर स्टोन की वजह से दर्द नहीं होता, तो शायद कैंसर का पता इतनी जल्दी नहीं चलता. उन्होंने इसे अल्लाह की रहमत बताया और कहा कि यह एक आज़माइश का वक्त है और इंशा'अल्लाह यह भी जल्द बीत जाएगा.

दीपिका का जज़्बा बना उम्मीद की मिसाल

दीपिका ने अपने जज़्बे और सकारात्मक सोच से यह साफ कर दिया है कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक फाइटर भी हैं. फैंस और सेलेब्स लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. दीपिका का यह संघर्ष बहुतों को हिम्मत और उम्मीद देगा.

calender
28 May 2025, 10:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag