score Card

जहां चल रही थी ऑस्कर 2025 की पार्टी, वहीं आया भूकंप...जानें क्या बोले लोग

ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी के कुछ समय बाद उत्तरी हॉलीवुड इलाके में भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, 3 मार्च को स्थानीय समयानुसार 22:23 बजे शहर के उत्तरी हॉलीवुड इलाके में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र सतह से 15 किलोमीटर नीचे था. ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, मिकी मैडिसन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सीन बेकर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित पांच पुरस्कार जीतने वाली एनोरा रात की स्पष्ट विजेता रही. इस बार ऑस्कर की रेस में अनुजा नाम की भारतीय फिल्म भी शामिल हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह ऑस्कर 2025 का अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजन किया गया. 97वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह में ऑस्कर पुरस्कारों का ऐलान किया गया. ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी के कुछ समय बाद उत्तरी हॉलीवुड इलाके में भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, 3 मार्च को स्थानीय समयानुसार 22:23 बजे शहर के उत्तरी हॉलीवुड इलाके में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र सतह से 15 किलोमीटर नीचे था. 

उल्लेखनीय है कि भूकंप ऑस्कर 2025 के समाप्त होने के कुछ समय बाद आया था. सर्वश्रेष्ठ फिल्म, मिकी मैडिसन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सीन बेकर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित पांच पुरस्कार जीतने वाली एनोरा विजेता रही. इस बार ऑस्कर की रेस में प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित अनुजा भी शामिल हुई, यह आई एम नॉट ए रोबोट से पिछड़ गई.  

भूकंप कब आया?

भूकंप का केंद्र स्थल से कुछ ही मील दूर था. स्थानीय समय के अनुसार, भूकंप रविवार रात 10 बजे आया. लोगों ने बताया कि उन्होंने इमारतों को हिलते हुए देखा और कंपन महसूस किया. भूकंप के बारे में यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने कहा कि लॉस एंजिल्स में कई मील तक झटके महसूस किए गए.

भूकंप की तीव्रता कम थी

भूकंप की तीव्रता कम थी जिसके कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. अभी तक किसी तरह के नुकसान या लोगों के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि भूकंप का असर पूरे डाउनटाउन इलाके में महसूस किया गया.

भूकंप क्यों आते हैं?

भूकंप के झटके धरती की टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल या टकराव के कारण आते हैं. जब प्लेटों के बीच मौजूद ऊर्जा किसी कारण से अचानक बाहर निकलती है, तो धरती हिलने लगती है. यह ऊर्जा भूकंपीय तरंगों के रूप में फैलती है, जिससे धरती कांपने लगती है. 

calender
04 March 2025, 10:26 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag