score Card

सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1xBet ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच तेज कर दी है. अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. इससे पहले सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ हो चुकी है. ईडी जांच कर रही है कि क्या प्रचार के जरिये अवैध धन को वैध बनाया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को तेज कर दिया है. इसी क्रम में ईडी ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. उन्हें 16 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. ईडी का मानना है कि उर्वशी का नाम इस प्लेटफॉर्म के प्रचार-प्रसार से जुड़ा है, और उनसे इस बारे में विस्तृत जानकारी ली जाएगी.

मिमी चक्रवर्ती को भी भेजा गया समन

उर्वशी रौतेला से पहले तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को भी इसी मामले में 15 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी सूत्रों के अनुसार, मिमी से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उन्होंने इस ऐप से जुड़ी किसी प्रचार गतिविधि में भाग लिया था या नहीं, और क्या इसके बदले उन्हें कोई आर्थिक लाभ मिला था.

पूर्व क्रिकेटरों से भी हो चुकी पूछताछ

ईडी ने इससे पहले कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों से पूछताछ की है. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और वर्तमान क्रिकेटर शिखर धवन के नाम शामिल हैं. शिखर धवन से ईडी ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. जांच एजेंसी को शक है कि उन्होंने 1xBet के कुछ विज्ञापनों में हिस्सा लिया था, जिससे यह प्लेटफॉर्म भारत में लोकप्रिय हुआ. ईडी यह जांच रही है कि क्या इन प्रचार अभियानों के माध्यम से अवैध धन को सफेद करने की कोशिश की गई थी.

1xBet पर क्यों कसा जा रहा है शिकंजा?

1xBet एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जो भारत में बिना वैध अनुमति के काम कर रहा था. ईडी को आशंका है कि इस ऐप के माध्यम से बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेन-देन हुआ है. भारत में सट्टेबाजी गतिविधियां अवैध मानी जाती हैं, और इनसे जुड़े किसी भी वित्तीय लेन-देन को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अपराध माना जाता है. ईडी की जांच का मकसद यह पता लगाना है कि इस प्लेटफॉर्म से जुड़े सेलेब्रिटीज़ को दिए गए भुगतान का स्रोत क्या था और क्या ये भुगतान वैध थे.

केंद्र सरकार का सख्त रुख

हाल ही में केंद्र सरकार ने वास्तविक धन पर आधारित ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नए नियम लागू किए हैं. इन नियमों के तहत ऐसे सभी प्लेटफॉर्म जो सट्टेबाजी या जुए से जुड़े हैं, उन्हें भारत में प्रतिबंधित किया गया है. सरकार का कहना है कि ऐसे प्लेटफॉर्म युवाओं को जुए और सट्टेबाजी की लत में धकेलते हैं, जिससे सामाजिक और आर्थिक समस्याएं पैदा होती हैं.

calender
14 September 2025, 06:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag