Elon Musk ने Mark Zukerberg को फिर दी चुनौती, कहा- लड़ाई की लाइव स्ट्रीमिंग होगी

एलोन मास्क ने रविवार को X पर पोस्ट करके बताया है कि Meta CEO मार्क जुकरबर्ग के साथ होने वाले उनके मुकाबला का लाइव स्ट्रीम होगा

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Elon Musk Vs Mark Zuckerberg Fight: एलोन मास्क ने रविवार को X पर पोस्ट करके बताया है कि Meta CEO मार्क जुकरबर्ग के साथ होने वाले उनके मुकाबला का लाइव स्ट्रीम होगा. मस्क ने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 'इससे होने वाली इनकम को बुजुर्गों के लिए दान करेंगे।'

एक्स सीईओ ने ट्वीट किया, ''दिन भर वजन उठा रहा हूं, लड़ाई की तैयारी कर रहा हूं. मेरे पास वर्कआउट करने का समय नहीं है, इसलिए मैं बस उन्हें काम पर ले आता हूं.''


 
इसके तुरंत बाद जुकरबर्ग की ओर इशारा करते हुए एक और ट्वीट किया गया और उन्होंने लिखा, “जक बनाम मस्क की लड़ाई 𝕏 पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी. इससे होने कमाई जाने वाली पूरी आय दिग्गजों के लिए दान में जाएगी.”

केज फाइट के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं मस्क और जुकरबर्ग

मस्क और जुकरबर्ग ने केज फाइट के लिए ट्रेनिंग कुछ दिन पहले शुरू की थी. ट्रेनिंग की फोटोज भी सामने आई थी. एक तस्वीर में मस्क पॉपुलर पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ लड़ रहे हैं. फ्रिडमैन ने ही तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और लिखा- मस्क की पावर से प्रभावित हूं.

calender
06 August 2023, 06:20 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो