score Card

डेंगू की चपेट में आए इमरान हाशमी, 'OG' की शूटिंग से लिया ब्रेक

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी पहली तेलुगु फिल्म OG की शूटिंग के दौरान डेंगू से संक्रमित हो गए हैं. इस खबर के सामने आते ही उनके प्रशंसकों में चिंता का माहौल बन गया है. फिलहाल इमरान ने स्वास्थ्य कारणों से फिल्म की शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक ले लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को लेकर हाल ही में एक चिंताजनक खबर सामने आई है. अपनी तेलुगु डेब्यू फिल्म OG की शूटिंग के दौरान वह डेंगू से पीड़ित हो गए हैं. मुंबई में फिल्म की शूटिंग जारी थी, तभी इमरान की तबीयत बिगड़ने लगी. मेडिकल जांच के बाद उन्हें डेंगू डायग्नोज़ हुआ है. डॉक्टर्स ने फिलहाल उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में इमरान ने शूटिंग से अस्थायी ब्रेक ले लिया है ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें.

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #GetWellSoonEmraan ट्रेंड

इमरान के फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है. जैसे ही यह जानकारी सामने आई, सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #GetWellSoonEmraan ट्रेंड करने लगा, जिससे उनके प्रति लोगों का प्यार साफ नजर आया.

फिल्म OG की बात करें तो यह एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें इमरान हाशमी के साथ साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण लीड रोल में हैं. इसके अलावा प्रियंका अरुल मोहन, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज जैसे नामी कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दशक बाद अपने पुराने दुश्मनों से बदला लेने के लिए मुंबई लौटता है.

फिल्म की शूटिंग रुकी 

हालांकि इमरान की तबीयत बिगड़ने के कारण फिल्म की शूटिंग थोड़ी देर के लिए रुकी है, लेकिन प्रोडक्शन टीम को उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे. अब देखना होगा कि क्या इससे फिल्म की निर्धारित रिलीज़ डेट 25 सितंबर पर कोई असर पड़ता है या नहीं.

calender
28 May 2025, 05:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag