बिना कोई हिट फिल्म दिए ये हैं दुनिया की सबसे अमीर हीरोइन, 66000 करोड़ रुपए है इनकी नेटवर्थ
क्या आप दुनिया की सबसे अमीर हीरोइन के बारे में जानते हैं? यदि नहीं, तो हम आपको उस अदाकारा के बारे में जानकारी देंगे, जिसने अपने करियर में एक भी सफल फिल्म नहीं दी, फिर भी आज वह सबसे रईस एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती है.

Entertainment: दुनिया भर में कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी और हिट फिल्मों के दम पर नाम और दौलत कमाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी, फिर भी वे दुनिया की सबसे अमीर हीरोइन हैं? यह नाम हॉलीवुड एक्ट्रेस जामी गर्ट्ज़ (Jami Gertz) का है, जिनकी कुल संपत्ति 66,000 करोड़ रुपये के करीब है.
जामी गर्ट्ज़ - बेशुमार दौलत की मालकिन
जामी गर्ट्ज़ का नाम हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार नहीं होता, लेकिन उनकी दौलत के आगे बड़े-बड़े सितारे फीके पड़ जाते हैं. 26 अक्टूबर 1965 को शिकागो में जन्मी जामी ने अपने करियर की शुरुआत 1981 में फिल्म 'एंडलेस लव' से की थी. 90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन शोज में काम किया. हालांकि, लीड एक्ट्रेस के रूप में उन्हें कभी बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन टीवी शो 'एली मैकबील' में निभाए गए किरदार के लिए वे एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थीं.
कैसे बनीं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस?
अब सवाल यह उठता है कि बिना हिट फिल्म के जामी गर्ट्ज़ इतनी अमीर कैसे बनीं? इसका जवाब है स्मार्ट इन्वेस्टमेंट और बिजनेस वेंचर्स.
- 1989 में जामी ने अरबपति टोनी रेसलर से शादी की, जो एक सफल बिजनेसमैन और निवेशक हैं.
- वे मिल्वौकी ब्रुअर्स और अटलांटा हॉक्स जैसी बड़ी स्पोर्ट्स टीमों की को-ओनर हैं.
- उन्होंने कई कंपनियों और बिजनेस वेंचर्स में निवेश कर अपार संपत्ति अर्जित की.
भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री कौन?
- अगर भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस की बात करें, तो वह कोई और नहीं बल्कि जूही चावला हैं.
- 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जूही चावला ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
- वे शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.
- फिल्मों के अलावा, वे बिजनेस और क्रिकेट टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स) की को-ओनर भी हैं, जिससे उनकी संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है.
इसके अलावा, जामी गर्ट्ज़ की कहानी इस बात का सबूत है कि सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि स्मार्ट इन्वेस्टमेंट और बिजनेस रणनीतियों से भी अपार दौलत कमाई जा सकती है. वहीं, जूही चावला जैसी भारतीय अभिनेत्रियां भी अभिनय के साथ-साथ बिजनेस में हाथ आजमा रही हैं और अपनी संपत्ति बढ़ा रही हैं.


