शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से सदमे में एक्स हसबैंड, अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंच सके हरमीत?
शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात अचानक निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. इस बीच उनके एक्स-पति हरमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है, जिसे पढ़कर हर कोई भावुक हो गया.

Shefali Jariwala Death: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात अचानक निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री से लेकर फैन्स तक सदमे में हैं. एक्ट्रेस की मौत को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कोई हार्ट अटैक की बात कर रहा है तो कोई मिर्गी के दौरे का जिक्र कर रहा है. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेफाली एंटी-एजिंग इंजेक्शन और कुछ दवाइयों का सेवन कर रही थीं, लेकिन अब तक किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है.
शनिवार को शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवारा क्रिमेटोरियम में किया गया, जहां उनके करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य और पति मौजूद थे. हालांकि, इस अंतिम यात्रा में एक चेहरा नजर नहीं आया वो थे उनके एक्स-पति हरमीत सिंह. अब हरमीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख और कारण दोनों साझा किए हैं.
हरमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर जताया शोक
शेफाली जरीवाला के एक्स-पति और म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह (मीत ब्रोज) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शेफाली की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "ये मेरी जिंदगी के सबसे शॉकिंग लम्हों में से एक है. मैं अब भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि तुम इतनी जल्दी चली गईं." उन्होंने लिखा, "हमने साथ में बहुत खूबसूरत पल बिताए थे, जिन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता. वो यादें हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेंगी."
अंतिम संस्कार में शामिल न होने पर जताया अफसोस
हरमीत ने यह भी स्पष्ट किया कि वो शेफाली के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हो सके. उन्होंने लिखा, "मैं इस वक्त यूरोप में हूं, और दूर होने के कारण शेफाली की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाया. इसका मुझे बेहद अफसोस है."
अपने पोस्ट के अंत में हरमीत ने शेफाली के माता-पिता और बहन के लिए भी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने लिखा, "मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस गहन दुख को सहने की शक्ति मिले."
हरमीत और शेफाली की कहानी
शेफाली जरीवाला ने साल 2004 में मीत ब्रदर्स फेम सिंगर हरमीत सिंह से शादी की थी. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और 2009 में दोनों का तलाक हो गया. शेफाली ने इस शादी को लेकर कई बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि उन्हें इस रिश्ते से सम्मान नहीं मिला. उन्होंने हरमीत पर घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के आरोप भी लगाए थे.

