score Card

Video: इस नाई ने बच्चे के सिर पर बना दिया 'दुनिया का नक्शा', लोगों ने कहा– ऐसा टैलेंट पहली बार देखा!

एक नाई ने अपने टैलेंट से सबको हैरान कर दिया है. उसने एक बच्चे के सिर पर ऐसा हेयरकट किया, जिसमें पूरी दुनिया का नक्शा उकेरा गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह नाई एक हेयर स्टाइल कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने गया था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Barber World Map Haircut: दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. कुछ लोगों का हुनर इतना अलग और अनोखा होता है कि देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाई ने अपने कमाल के टैलेंट से लोगों का दिल जीत लिया है. इस नाई ने एक बच्चे के सिर पर ऐसा हेयरकट दिया, जिसे देखकर हर कोई दंग है.

इस अनोखे हेयरकट में नाई ने बच्चे के सिर पर पूरी दुनिया का नक्शा उकेर दिया है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं! इस नाई ने बालों के जरिए ऐसा आर्ट तैयार किया है, जिसमें दुनिया के सभी महाद्वीप, देशों की आकृतियां और यहां तक कि भारत तक की पहचान की जा सकती है. लोग इसे ब्रह्मांड का सबसे कमाल का नाई कह रहे हैं.

कॉम्पटीशन में दिखाया अनोखा हुनर

यह नाई एक हेयर स्टाइल कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने गया था. इस प्रतियोगिता में नाइयों को अलग-अलग और यूनिक हेयरस्टाइल के जरिए अपना हुनर दिखाना था. विजेता वही होता, जिसका हेयरकट सबसे अलग और अनोखा होता. नाई ने अपने टैलेंट से ऐसा कमाल कर दिखाया कि सबकी निगाहें उसी पर टिक गईं.

बच्चे के सिर पर उकेरा वर्ल्ड मैप

प्रतियोगिता के दौरान इस नाई ने एक बच्चे के सिर को कैनवास की तरह इस्तेमाल किया और बालों की मदद से पूरी दुनिया का नक्शा बना डाला. इस हेयरकट में हर महाद्वीप की आकृति को बेहद सटीकता से उकेरा गया है. भारत भी इस नक्शे में साफ नजर आता है. बच्चे के बाएं कान के पीछे अमेरिका महाद्वीप उभरा है, जबकि दाएं कान की तरफ अफ्रीका दिखाई देता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस टैलेंटेड नाई का वीडियो अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट factfile2.0 से शेयर किया गया है. हजारों लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया है– "भाई, इसे तो इंटरनेशनल आर्टिस्ट बनना चाहिए!" वहीं, कुछ ने लिखा– "इतना परफेक्शन बालों में कैसे ला सकता है कोई?"

वीडियो देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं. कोई इसे कला का नया आयाम बता रहा है तो कोई इसे अद्भुत प्रतिभा का उदाहरण मान रहा है. लोगों का कहना है कि इस नाई ने हेयरकट को आर्ट में बदल दिया है, और यह टैलेंट दुनिया के किसी भी मंच पर सराहा जाना चाहिए.

calender
29 June 2025, 02:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag