रणवीर सिंह से फेस-टू-फेस मिल सकते है फैंस! धुरंधर के मेकर्स ने फैंस को दिया बड़ा गिफ्ट

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से अगर लाइव फेस-टू-फेस मिलना चाहते हैं, तो 1 दिसंबर को मिल सकते हैं. दरअसल धुरंधर फिल्म मेकर्स ने फैंस के लिए एक बड़ा तौफा दिया है, जिसके तहत आप रणवीर सिंह से मिल सकते हैं.

Sonee Srivastav

मुंबई: अगर आप भी बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के फैंस हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर रिलीज होने से पहले ही मेकर्स ने उनके फैंस को एक बड़ा तोहफा दे दिया है. दरअसल मेकर्स फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के लिए मुंबई में एक बड़ा इवेंट कर रहे हैं. इस इवेंट में एक्टर रणवीर सिंह के अलावा सारा अर्जुन से लेकर कई हस्तियां पहुंचेंगे. 

इस साल का सबसे बड़ा फैन इवेंट 

फैंस को बता दें, यह इवेंट मुंबई में इस साल का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है. इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. जियो स्टूडियोज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुंबई के धुरंधर हो जाइए तैयार. क्योंकि इस साल का सबसे बड़ा म्यूजिक एलब्म लॉन्च अमेजन म्यूजिक द्वारा, सारेगामा, जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के सहयोग से होने वाला है. ये एक एक्सक्लूसिव है, लेकिन सबके लिए फ्री है.

कब और कैसे लें इवेंट में हिस्सा 

मेकर्स ने अपने पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि यह इवेंट 1 दिसंबर को 4 बजे से जियो वर्ल्ड ड्राइव, बीकेसी में हो होगी. यानी की फैंस 1 दिसंबर को रणवीर सिंह से लाइव मुलाकात कर सकते हैं. सिर्फ आरएसवीपी के लिए फैंस को पसंदीदा धुरंधर ट्रैक बताना है. रणवीर सिंह के अलावा सारा अर्जुन, हनुमानकाइंड, जैस्मीन सैंडलसऔर मधुबंती भी इस इंवेंट का हिस्सा होंगे. 

धुरंधर किस दिन होगा रिलीज 

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें, रिलीज से पहले ही इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग भी की जा चुकी है. दरअसल यह मांग अशोक चक्र और सेना मेडल अवॉर्डी शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने की है. उनका कहना है कि यह फिल्म शहीद मेजर मोहित शर्मा के जीवन और ऑपरेशन्स से प्रेरित है, लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने के लिए परिवार या इंडियन आर्मी से कोई परमीशन नहीं ली है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag