सोनू निगम के खिलाफ FIR दर्ज, पहलगाम हमले से कनेक्शन? जानें पूरा मामला
बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उनके एक बयान को लेकर जो उन्होंने बेंगलुरु में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिया. ईस्ट पॉइंट कॉलेज में हुए इस कार्यक्रम में जब एक दर्शक ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की अपील की, तो जवाब में सोनू निगम की तीखी प्रतिक्रिया ने माहौल को अचानक गर्मा दिया.

बॉलीवुड के मशहूर और लोकप्रिय गायक सोनू निगम को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. गायक ने विभिन्न भाषाओं में गीत गाकर प्रशंसकों का मनोरंजन किया है. सोनू निगम ने अब तक अपनी आवाज में कई गाने गाए हैं. अपनी आवाज से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करने वाले सोनू निगम अब एक विवाद में फंस गए हैं. इसलिए भी. सोनू बेंगलुरू में एक कॉन्सर्ट के बाद विवादों में घिर गए हैं. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
कॉन्सर्ट में सोनू के बयान से कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं . अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है. एक कन्नड़ समर्थक ने सोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिससे अब गायक की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है. सोनू निगम ने कन्नड़ प्रशंसकों और पहलगाम में हुए हमले के बारे में बयान दिया था. जिसके चलते सोनू निगम विवाद में फंस गए हैं.
पूरा मामला क्या है?
सच बताऊं तो सोनू निगम बेंगलुरु में आयोजित एक संगीत समारोह में गाना गा रहे थे. उस समय एक प्रशंसक लगातार गायक पर कन्नड़ में गाने के लिए दबाव डाल रहा था. सोनू ने प्रशंसकों की इच्छा पूरी नहीं की क्योंकि प्रशंसक उन्हें धमकी दे रहे थे. इसके बाद सोनू निगम ने क्या बयान दिया? जिससे अब विवादास्पद स्थिति पैदा हो गई है.
कन्नड़ समुदाय ने सोनू के बयान को अपमानजनक बताया
कॉन्सर्ट के दौरान सोनू ने कहा, 'यही वजह है कि पहलगाम में युद्ध हुआ ..' सोनू निगम के इस बयान के बाद कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. गायक ने एक साधारण कन्नड़ गीत की मांग को पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना से जोड़ा, जिसे लोगों ने असंवेदनशील और अनावश्यक बताया है.


