Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म की 'गदर 2' फिर से एक बार अपनी रफ्तार पकड़ी हुई नजर आ रही है. दरअसल 'गदर 2' का क्लेक्शन पिछले कुछ दिनों से रुका हुआ था जिसके बाद फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छे से नहीं पकड़ नहीं बना पा रही थी, लेकिन 'गदर 2' ने वो कर दिखाया जिसकी लोगों को उम्मीद भी नहीं थी, फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर एक महीने के बाद भी कमाई कर रही है.

फिल्म ने छठे हफ्ते में एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी और संडे को 'गदर 2' ने करोंड़ों में कलेक्शन किया. जिससे सभी लोग हैरान हैं. सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस को अपनी कमाई से हिला डाला है. ? फिल्म पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है और जमकर कमाई कर रही है. फिल्म को टिकट खिड़की पर गर्दा उड़ाते हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है.

लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक कि शाहरुख खान की तूफान बन चुकी फिल्म 'जवान' के आगे भी सनी देओल की 'गदर 2' डटी हुई है. हालांकि 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान के बाद 'गदर 2' की कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई थी. लेकिन फिल्म ने रिलीज के छठे हफ्ते में शानदार कमबैक किया और फिर से करोड़ों रुपये का कारोबार कर हर किसी को हैरान कर दिया. 

'गदर 2' तोड़ सकती है फिल्म 'पठान' का कलेक्शन 

'गदर 2' धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, फिल्म का लक्ष्य शाहरुख खान की 'पठान' का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ना है. आपको बता दें कि पठान फिल्म का कलेक्शन 543.09 करोड़ रुपये का था. हालांकि 'गदर 2' के लिए मील का पत्थर पार करना काफी मुश्किल लग रहा है. लेकिन जिस तरह फिल्म के कलेक्शन में छठे हफ्ते में इजाफा देखा गया उसे देखकर ये नामुमकिन नहीं लग रहा है. अब किसी की निगाह इसी पर टिकी हुई है.